October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर26अप्रैल25*खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर डीएम और एसएससी ने रेलवे स्टेशन का किया मुआयना*

भागलपुर26अप्रैल25*खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर डीएम और एसएससी ने रेलवे स्टेशन का किया मुआयना*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर26अप्रैल25*खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर डीएम और एसएससी ने रेलवे स्टेशन का किया मुआयना*

भागलपुर, 26 अप्रैल 2025, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी को लेकर जिला दंडाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदय कांत द्वारा अपने पदाधिकारियों के साथ भागलपुर रेलवे स्टेशन का मुआइना किया गया।
उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में 28 खेलो का आयोजन बिहार में किया जा रहा है जिसमें तीरंदाजी और बैडमिंटन की प्रतियोगिता भागलपुर में 4 से 7 मई एवं 10 से 13 मई तक आयोजित है। इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ी, प्रतियोगिता प्रबंधक, टेक्निकल पदाधिकारी गण रेल एवं सड़क मार्ग से भागलपुर पहुंचेंगे, अधिकतर खिलाड़ी रेल मार्ग से ही पहुंचेंगे।
भागलपुर रेलवे स्टेशन स्टेशन पर आगमन के दौरान वांछित सुविधा एवं स्वागत की तैयारी हेतु स्थल का अवलोकन करने तथा रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई ट्रैफिक मैनेजमेंट, भागलपुर रेलवे स्टेशन पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स का प्रचार-प्रसार, वेलकम काउंटर वेलकम कक्ष यह व्यवस्था, खिलाडियों एवं पदाधिकारियों के लिए कूली की व्यवस्था को लेकर रेलवे के अधिकारी से जिला के संबंधित पदाधिकारी के बीच समन्वय स्थापित करवाने को लेकर भ्रमण किया गया।
भागलपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक श्री विनय प्रकाश एवं एरिया ऑफिसर श्री प्रवीण कुमार ने जिलाधिकारी महोदय को रेलवे स्टेशन के कई कक्ष दिखलाया, जहां खिलाड़ियों के लिए स्वागत कक्ष बनाया जाएगा। उनमें से एक कक्ष का चयन किया गया। साथ ही रेलवे के कई स्थानों पर खेलो इंडिया का बैनर पोस्टर लगाने हेतु रेलवे स्टेशन का फूट ओवरब्रिज भी मुआयना किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस दौरान रेलवे स्टेशन का स्केलेटर कार्यरत रहे। साथ ही खिलाड़ियों को लिफ्ट की विशेष सुविधा प्राथमिकता के आधार पर दी जाए।
उन्होंने एरिया ऑफिसर को 30 अप्रैल से 15 मई तक रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था रखने को कहा साथ ही खिलाड़ियों को आसानी से कुली मुहैया हो सके इसकी व्यवस्था करवाने को कहा, स्वागत कक्ष में उनके लिए कुछ ठंडा- गर्म पेय की व्यवस्था रहेगी, इसके उपरांत लायजन अफिसर उन्हें भागलपुर रेलवे स्टेशन से उनके ठहराव स्थल तक ले जाएंगे।
इसके साथ ही खेल संपन्न होने के उपरांत वे अपने गंतव्य को जाने के लिए पुनः रेलवे स्टेशन पर पधारेंगे उस दौरान भी उनके वेटिंग के लिए पर्याप्त सुविधा मुहैया कराई जाए। ताकि जब दे वापस लौटे तो बिहार और भागलपुर की एक अच्छी छवि अपने मंगल लेकर जाए।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण श्री सुनील रंजन, संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, यातायात पुलिस अधीक्षक, भागलपुर, जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा, विप्रसे के प्रशिक्षु पदाधिकारी सुश्री सोनाली एवं अंकिता, नगर प्रबंधक भागलपुर नगर निगम उपस्थित थे।

Taza Khabar