भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।
भागलपुर26अप्रैल24*मतदाताओं को blo द्वारा पर्ची नहीं देने के कारण बूथ पर जाकर मतदाता हुए परेशान।
आज 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 में बहुत मतदाताओं को blo ने पर्ची नहीं देने के कारण बूथ पर जाकर मतदाताएं हुए परेशान और बहुत मतदाता तो पर्ची के बिगर बूथ से वापस गए घर अभी तक का पोलिंग हुआ है । बूथ नंबर 283 पुरुष 38 महिलाएं 27 टोटल वोटर 1500 है और 286 बूथ नंबर महिलाएं 27 पुरुष 50 कुल वोटर 564 बूथ नंबर 284 महिलाएं 27 पुरुष 57 टोटल वोटर 918 बूथ नंबर 285 महिलाएं 39 पुरुष 71 टोटल वोटर 1376 बूथ नंबर 275 टोटल महिलाएं 54 पुरुष 62 टोटल वोटर 1061 है अभी 9:00 बजे तक का यह अपडेट है। अभी तक बहुत कम रेश्यो चल रहा है उम्मीद है दिन में रेशियो बढ़ाने की संभावना है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 अगस्त 25*‘हर घर तिरंगा’ थीम पर दो दिवसीय राखी प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू
पूर्णिया बिहार 12 अगस्त 25* नियमित टीकाकरण का शत प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए एएनएम को दिया जा रहा प्रशिक्षण
लखनऊ12अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरे