December 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर26अप्रैल24*भागलपुर में सबसे कम सिर्फ 51% मतदान जबकि 2019 में 57% था।

भागलपुर26अप्रैल24*भागलपुर में सबसे कम सिर्फ 51% मतदान जबकि 2019 में 57% था।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर26अप्रैल24*भागलपुर में सबसे कम सिर्फ 51% मतदान जबकि 2019 में 57% था।

लोकसभा चुनाव 2024 के दुसरे चरण में बिहार में कुल 58% मतदान। हर लोकसभा चुनाव में भागलपुर सबसे पीछे रहता है। और इस बार मात्र 51% मतदान हुआ है।और जब चुनाव हो रहा होता है तो सबसे चर्चित भागलपुर ही रहता है। और इस बार भागलपुर के जिला अधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी का पूरा प्रयास था की 90 % होगा लेकिन भीषण गर्मी के कारण ऐसा हुआ है।और प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गोपालपुर में रोड पीसीसी चाइये तभी मतदान करेंगे कोई मानने के लिए तैयार नहीं हुआ वह के ग्रामीण यही कारण से वोट का बहिष्कार किया गया है।अब भागलपुर की चुनावी चालीसा का पाठ ईवीएम में बन्द और ठीक चालीस दिन बाद पता चलेगा की भागलपुर में कौन जीतेगा। आप सभी मतदाताओं को लोकतंत्रीय प्रकिया में सहभागी बनने की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। 4 जुन 2024 मंगलवार को भागलपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना किया जाएगा

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.