भागलपुर से रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक )
भागलपुर26अगस्त23*सड़क दुर्घटना में फर्नीचर व्यवसाई की मौत, सदमे में है परिवार*
भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माछीपुर के समीप सड़क दुर्घटना में एक फर्नीचर व्यवसाई की मौके पर ही मौत हो गई।काफी मशक्कत के बाद मृतक की पहचान अलीगंज निवासी लखन लाल सिंह के पुत्र वंशीलाल सिंह के रूप में हुई है।मृतक फर्नीचर का व्यवसाय करता था।वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।सूचना पर पहुंची लोदीपुर थाना पुलिस ने कागजी करवाई पूरी कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजन मनोज कुमार चौधरी ने बताया की वंशीलाल सिंह अपनी बाइक से गोराडीह की ओर से आ रहे थे तभी माछीपुर के समीप ट्रक की चपेट में आ गए।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वहीं ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा।मामले पर लोदीपुर थानाध्यक्ष ने बताया की सड़क दुर्घटना हुई है,उक्त घटना में घायल व्यक्ति को लेकर मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया