भागलपुर26अक्टूबर24*मानवाधीकार कार्यकर्ता ने लिया संज्ञान, थाने मे दिया FIR हेतु आवेदन*
*कहलगांव भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता*
कहलगांव थाने में FIR के लिए पर्यावरण प्रेमी पशु प्रेमी मानवाधिकार कार्यकर्ता तथा सोशल एक्टिविस्ट श्री विपिन कुमार शाह ने थाने में एक आवेदन दिया है जिसमें बताया है कि कहलगांव शहर के मध्य स्थित श्री कृष्ण गौशाला के बगीचे से अवैध रूप से बिना किसी अनुमति के कई पेड़ों को काटने को लेकर दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए अनुरोध किया है,
विपिन कुमार सह ने आवेदन में बताया है कि पिछले कई दिन से कहलगांव शहर स्थित श्री कृष्ण गौशाला पूरब टोला कहलगांव की बाउंड्री के बगल की स्थित जमीन पर लगे विशाल पेड़ों को अवैध रूप से काटा जा रहा है, घटना स्थल पर मौजूद मजदूरों से पूछताछ करने पर पता चला की गौशाला के सचिव केशव जोशी के आदेश पर विगत 15 दिनों से कई पेड़ों को काटा गया है और घटनास्थल पर ही लगे मिनी ट्रक पर कटे पैरों की टहनियों और लड़कियों को लोड किया जा रहा था जिसका फोटो लिया गया है जिसका साक्ष्य भी उन्होंने थाने को उपलब्ध करवाया है जब मानवाधिकार कार्यकर्ता ने इस संबंध में किसी तरह की अनुमति से संबंधित दस्तावेज की मांग की तो वहां उपस्थित ठेकेदार नहीं दिखा पाया तब मानवअधिकार कार्यकर्ता ने बगीचे का निरीक्षण कर अनुमान लगाया कि 5 लाख से ज्यादा रुपए के पेड़ों को काटकर गायब कर दिया गया है वही इस संबंध में मानवाधिकार कार्यकर्ता ने संवाददाता को बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि बिना कोर्ट के आदेश के किसी भी वृक्ष को काटना अपराध और अवैध है उपरोक्त मामले को लेकर गौशाला के सचिव और इस अपराध में शामिल लोगों के ऊपर अपराधिक कृतियों पर संज्ञान लेते हुए विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई करने हेतु कहलगांव थाना और संबंधित विभाग से अनुरोध किया गया हैI पेड़ काटने की घटना को देखते हुए कहलगांव के जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने इसकी बहुत निंदा की है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक सुसज्जन जी ने बताया कि गौशाला कमेटी के पदाधिकारी द्वारा पूर्व में भी कई तरह के गलत कार्य किया गया है जिसको लेकर कहलगांव थाना में सचिव सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज हैI वही सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग दल के कार्यकर्ता शिवलाल सिंह एवं समाजसेवी डॉक्टर विप्लव चौधरी ने भी प्रशासन से दोषियों के ऊपर इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया हैI
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट