भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर26अक्टूबर24*भागलपुर के बैनर तले स्थानीय देवी बाबू धर्मशाला, प्रदेश पदाधिकारी बैठक का आयोजन
(अधिवक्ता परिषद जिला
इकाई भागलपुर)
भागलपुर बिहार अधिवक्ता परिषद भागलपुर के बैनर तले स्थानीय देवी बाबू धर्मशाला, प्रदेश पदाधिकारी बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बिहार प्रांत उपाध्यक्ष सह-संयोजक माननीय अमोद कुमार सिंह ने किया, मंचासीन पदाधिकारी के रूप में धरणीधर सिंह (महामंत्री विहार प्रांत रविंद्र कुमार सिन्हा (पूर्व अध्यक्ष बिहार प्रान्त), अरुण कसेरा (प्रांत्र मंत्री) डा० शोमा चौबे (प्रांत महिला प्रमुख ), अंजनी दूबे (भागलपुर DBA महासचिव) आदि थे।माननीय अमोद कुमार सिंह अधिवक्ता परिषद कर संगठनात्मक विचार दिया व भागलपुर जिला में संगठन के विस्तार पर जोर दिया। प्रांतीय महिला प्रभुत्व डा० शोभा चौबे ने महिला संबंधी कानून पर जोर दिया इसके अलावा टी०एन० बी० लॉ कॉलेज भागलपुर का प्रख्याता डा० सुनीता कुमारी नए कानून (भारतीय न्याय संहिता ), भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता भारतीय साक्ष्य अधिनियम मैं हुए बदलावों पर विस्तृत जानकारी दी। अधिवक्ता परिषद भागलपुर के महामंत्री महावीर तिवारी ने मंशा सीन पदाधिकारी का परिचय करवाया व मोहन तिवारी कोषाध्यक्ष व उपाध्यक्ष कुंदन कुमार मिश्रा के संगठन के विस्तार में उनके योगदान पर उनकी बधाई दी गई मंच संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष राकेश चंद्र वर्मा के द्वारा किया गया इस बैठक में बिहार राज्य के बिटिया गोपालगंज मधुबनी पूर्णिया खगड़िया सहरसा मुंगेर पटना आदि जिलों से अधिवक्ता गण उपस्थित थे। और वरीय अधिवक्ता परिषद भागलपुर जिला इकाई का अध्यक्ष घोषित किया गया इस अवसर पर सुमन कुमार ,प्रिंस प्रकाश ,पी डी झा, रवि शक्ति वर्मा अमृता कुमारी ,मनीष सिंह ,भाजा घोष, चांदनी कुमारी आदि युवा अधिवक्ता गण उपस्थित रहे हैं।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक