भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)।
भागलपुर25सितम्बर2023*श्री श्री 108 दुर्गा पूजा महासमिति की आज एक आम बैठ।
श्री श्री 108 दुर्गा पूजा महासमिति की आम सभा की बैठक दिनांक 24 सितंबर 2023 दिन रविवार को लाहरी टोला में रखी गई, जिसमें आम सभा का मुख्य रूप से था वर्ष 2022 में किए गए कार्य की समीक्षा और वर्ष 2022 की आए हुए का बुरा और वर्ष 2023 24 हेतु महासमिति के पदाधिकारी का चयन एवं वर्तमान वर्ष 2023 में होने वाले पूजा पर विचार विमर्श जिसकी अध्यक्षता कर रहे थे अभय घोष उर्फ सोनू महासचिव जय नंदन आचार्य और भागलपुर के दुर्गा पूजा के सभी पंडाल के मद पति एवं सदस्य गण मौजूद थे कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल कोषाध्यक्ष तरुण घोष उप महासचिव बबन मिश्रा प्रवक्ता सरोज झा विधि सलाहकार सूरविंड भट्ट अंकेक्षक गौतम सुमन इत्यादि लोग मौजूद थे
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा