July 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर25अगस्त23*बोर्ड ऑफ ट्रस्ट मस्जिद मोजाहिदपुर ने छात्र-छात्राओं हेतु की निःशुल्क रहने खाने की व्यवस्था।

भागलपुर25अगस्त23*बोर्ड ऑफ ट्रस्ट मस्जिद मोजाहिदपुर ने छात्र-छात्राओं हेतु की निःशुल्क रहने खाने की व्यवस्था।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक।
………………………………………….

भागलपुर25अगस्त23*बोर्ड ऑफ ट्रस्ट मस्जिद मोजाहिदपुर ने छात्र-छात्राओं हेतु की निःशुल्क रहने खाने की व्यवस्था।

पूरे बिहार में पिछले दो दिनों से चल रहे अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को ठहरने व खाने हेतु काफी जद्दोजहद देखने को मिल रहा है.
इसी कड़ी में भागलपुर शहर में दूर दराज से आये छात्रों को परेशानी का सामना न करना पड़े, जिसको लेकर ‘बोर्ड ऑफ ट्रस्ट मस्जिद मोजाहिदपुर’ ने बीपीएससी इम्तहान में शामिल होने वाले तमाम जाती-धर्म-समुदाय के छात्र-छात्राओं को स्थानीय ‘शादी महल’ में रहने व खाने की निःशुल्क व्यवस्था की है.
अध्यक्ष (सदर) मो.इजहारुल हक, सिकरेट्री मो. एकबाल मज़हर, निर्माण विधि व्यवस्था हाजी मो. मोकिम अहमद, उपाध्यक्ष (नाइब सदर) हाजी मो. इलियास अंसारी, सदस्य जफर अहमद, मो.खुर्शीद अहमद, मो.परवेज, मो.वसीम अहमद (वकील), एमआईएम प्रदेश सचिव संजीव सुमन तथा अन्य समाजसेवीयों ने अपना योगदान देकर गंगा-जमुनी तहजीब की मिशाल पेश की. तथा आगे भी ऐसे महत्वपूर्ण कार्यों में बढ़ चढ़ कर योगदान देने की बात कही.
इस महत्वपूर्ण कार्य को जमीनी स्तर से सफलीभूत बनाने में मो.खालिद अंसारी का अहम योगदान रहा, मो.खालिद के बेहतरीन दिशानिर्देश पर ही यह कार्य सफल हो पाया और दूर दराज से आये परीक्षार्थियों को इसका लाभ मिल पाया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.