भागलपुर24मार्च24*बड़ी सफलता डेड़ सौ लीटर विदेशी शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, चार चक्के की दो वाहन जब्त*
सन्हौला भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर जिले के होली त्यौहार के मद्देनज़र विशेष छापामारी के क्रम में सन्हौला पुलिस ने डेड़ सौ लीटर विदेशी शराब के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार किया है तथा चार चक्के का दो वाहन जब्त किया है मालूम हो की होली को लेकर छापामारी तेज हो गई है जिसको लेकर शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है लाख कोशिश के बावजूद शराब तस्कर तस्करी करने से असफल और पुलिस पकड़ने में कामयाब दिख रही है। सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि झारखंड से चार चक्के की दो वाहन पर भारी मात्रा में विदेशी शराब सन्हौला की ओर ले जाया जा रहा है, जिसपर कई तस्कर सवार हैं। सन्हौला पुलिस ने बिहार-झारखंड को जोड़ने वाले वैसा पूल के निकट वाहन की तलाशी शुरू कर दी। तलाशी के क्रम में एक उजले रंग के बोलेरो तथा एक उजले रंग के कार पर सवार लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसे खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया। ज़ब दोनों वाहनों की जांच की गई तो उसपर भारी मात्रा में विदेशी शराब था। उसके बाद गस्ती दलों ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया। दोनों वाहन पर 150 लीटर 300 ML इम्परियर ब्लू विदेशी शराब मिला। उसके बाद सभी तस्करों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज जा रहा है। गिरफ्तार तस्करों में सुदर्शन कुमार(23), बब्लू कुमार(22), शिव कुमार(22), रंजीत कुमार(23) सभी ग्राम – बराही चारो, थाना-उदाकिशुनगंज जिला-मधेपुरा तथा विपीन कुमार(21) ग्राम-कसमरा, थाना-धगदाहा, जिला पूर्णिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है दोनों बहनों को जप्त कर थाना में रखा गया है जिसमें उजाला रंग का बोलेरो रजिस्ट्रेशन नंबर BR43A-5907 दूसरा उजाला रंग का गरांड 10 रजिस्ट्रेशन नंबर BR19G-4422 है।
More Stories
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*
लखनऊ15अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………..
नई दिल्ली15अगस्त25*’दीवाली पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा’, पीएम मोदी ने लाल किला से कर दिया बड़ा एलान*