भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक
भागलपुर24अगस्त2023*भागलपुर स्मार्ट सिटी की बनी बुरी स्थिति
थोड़ी सी वर्षा गिरने के बाद भागलपुर की शहर की सड़क पर पानी चलने लगता है जैसे मानव की बाढ़ आ गई है नाली तो लव लव कूड़े से भरी हुई है लेकिन पता नहीं यह स्मार्ट सिटी है की जनरल शहर नगर निगम का कोई ध्यान ही नहीं है नगर निगम को सिर्फ नगर निगम का टैक्स वसूलने में लगा हुआ है लेकिन भागलपुर स्मार्ट सिटी के नागरिकों के ऊपर कोई ध्यान नहीं है कि नागरिक कैसे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं और थोड़े से पानी में भागलपुर शहर में बाढ़ की स्थिति आ जाती है जैसे भोलानाथ पुल भागलपुर में बाजार सुजानगंज बाजार वैरायटी चौक लोहा पट्टी स्टेशन चौक भोलानाथ पुल तिलकामांझी चौक इत्यादि जगहों पर बाढ़ आ जाती है यह है भागलपुर स्मार्ट सिटी की हालत?
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया