November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर23फरवरी24*वकील कामेश्वर पांडेय हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त गोपाल भारती को 10 हजार जुर्माने के साथ ताउम्रकैद की सज़ा*

भागलपुर23फरवरी24*वकील कामेश्वर पांडेय हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त गोपाल भारती को 10 हजार जुर्माने के साथ ताउम्रकैद की सज़ा*

भागलपुर23फरवरी24*वकील कामेश्वर पांडेय हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त गोपाल भारती को 10 हजार जुर्माने के साथ ताउम्रकैद की सज़ा*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर के नवाब बाग कॉलोनी में 6 मार्च 2020 को दिल दहला देने वाली डबल मर्डर की घटना सामने आई थी जिसमें भागलपुर के बड़े अधिवक्ता बिहार के अपराधी के केस की चुटकी में सजा दिलाने वाले अधिवक्ता साथ ही बार काउंसिल के उपाध्यक्ष कामेश्वर पांडे और उसकी दाई रेनू झा का छत विछत लॉस उनके घर से ही मिला था, एक तरफ जहां अधिवक्ता कामेश्वर पांडे की लाश उसके बेड पर से बरामद हुई थी वही उसकी दाई रेनू झा का शव पोटिको के एक ट्रंक में पाया गया था, इस केस में 14 गवाह प्रस्तुत हुए और 15 फरवरी 2024 को गोपाल भारती को दोषी पाया गया, रवीश कुमार और राजकुमार को इसमें वरी कर दिया गया वहीं मुख्य आरोपी गोपाल भारती को 302 भादवी और 380 भादवी में 10 हज़ार रुपये जुर्माना के साथ ताउम्र की सजा सुनाई गई ,यह जानकारी भागलपुर के एपीपी ओमप्रकाश तिवारी ने दी।

Taza Khabar