भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।
भागलपुर23नवम्बर24*डिज्नीलैंड मेला का उदघाटन छोटी सी बच्ची एंजल के द्वारा।
भागलपुर में डिज्नीलैंड मेला का आयोजन किया जा रहा है। शहर से ठीक बगल जीरोमाइल स्थित बिग डैडी रेस्टोरेंट के सामने सबसे बड़े डिज्नीलैंड मेला का बुधवार की देर रात भव्य उद्घाटन शहर के दर्जनों बुद्धिजीवियों के मौजूदगी में भागलपुर के चर्चित यूट्यूबर (सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर) छोटी बच्ची एंजल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मेला संचालक रंजन कुमार, सुन्नी कुमार सुमित कुमार, राजेश कुमार अमित कुमार, समेत कई बुद्धिजीवियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर डिजनीलैंड मेले का विधिवत उद्घाटन किया।मुख्य द्वार को आकर्षक तरीके से सजाया गया है ।उद्घाटन के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे। डिज्नीलैंड मेला के मुख्य द्वार को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है। जो पूरे शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेला प्रबंधन रंजन कुमार ने बताया कि हमारे मेले में सबसे बड़ी बात यह है कि बड़े बड़े और आकर्षक झूले लगे है। बच्चे के खेलने के लिए घूमने के लिए अनेकों चीजों की उपलब्धता है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे मेले में कम से कम एक सौ से ऊपर स्टॉल लग रहे हैं। हमारे मेले में कई शहरों से विभिन्न प्रकार की दुकानें आ रही है। सी सी टीवी कैमरे से होगी मेले की निगरानी- मेला में छ: अलग-अलग प्रकार के झूले लगाए गए हैं। बच्चों के लिए मोटरसाइकिल समेत कई झूले हैं। जबकि मेले में सुनामी झूला आकर्षित का केंद्र बना हुआ है। वहीं, उन्होंने बताया कि मेला की टाइमिंग दोपहर तीन बजे से रात्रि दस बजे तक की होगी। साथ ही उन्होंने बताया यह मेला महीनों दिनों तक चलेगा। गौरतलब हो कि यहां रशियन झूले तारामाची नाव ड्रैगन ट्रेन ब्रेक डांस चांद तारा मिनी ट्रेन सुपर ड्रैगन टोरा टोरा मिकी माउस के अलावे कई आकर्षक झूले हैं। साथ साथ यहां खाने-पीने के स्टाल भी लगाए गए हैं।जिसमें चार्ट, दार्जिलिंग मोमोज, गोलगप्पा, चौमिन, रोल, मिठाई की दुकानें हैं। इसके अलावा मेले में मनोरंजन के साधनों की कई चीजें लगाई गई है। मेले में भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही साथ चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और निजी गार्ड की भी लोगों के निगरानी में लगे हुए हैं।।
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला