भागलपुर23अप्रैल*कोतवाली थानान्तर्गत स्टेशन चौक के पास चोरी के मोबाईल के साथ एक व्यक्ति बंटी कुमार को पकड़ा गया।
दिनांक 22.04.2023 को कोतवाली थानान्तर्गत स्टेशन चौक के पास चोरी के मोबाईल के साथ एक व्यक्ति बंटी कुमार को पकड़ा गया। जिसके पास से एक चोरी का मोबाईल बरामद हुआ। उक्त । घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई। वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देशन पर संलिप्त अपराधकर्मी के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, नगर के निगरानी में पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। उक्त गठित विशेष छापामारी दल द्वारा तकनिकी अनुसंधान एवं त्वरित छापामारी करते हुए अन्य दो अभियुक्त को अलीगंज बाजार से गिरफ्तार किया गया एवं उसके पास से 54 (चौवन ) चोरी के मोबाईल एवं दो लैपटॉप बरामद किया गया। जिस संदर्भ में कोतवाली थाना कांड सं0-376/23 दिनांक 22.04.2023 धारा-414 भा0द0वि० दर्ज किया गया है। कांड में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामद सामान:-
1. 54 (चौवन) मोबाईल फोन
2. 02 (दो) लैपटॉप ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
01. बंटी कुमार पे० – हीरालाल साह सा०-बूढानाथ मंदिर के पास थाना-जोगसर जिला-भागलपुर । 02. पुगवा पे0 – श्री बनवारी प्रसाद साह सा०-अलीगंज थाना- बबरगंज जिला-भागलपुर। 03. रविश कुमार पे०-स्व० एतवारी यादव सा0-अलीगंज थाना- बबरगंज जिला – भागलपुर। छापामारी टीम:-
1. श्री अजय कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक, नगर भागलपुर।
2. जे0पी0 यादव, पु०नि० सह थानाध्यक्ष कोतवाली।
3. पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार, कोतवाली थाना ।
4. पु0अ0नि0 राहुल कुमार, कोतवाली थाना । 5. प्र०पु०अ०नि० रूपा भारती, कोतवाली थाना ।
6. पु०अ०नि० सुशील राज, प्रभारी डी०आई०यू० शाखा ।
7. सि0-1440 प्रकाश कुमार, डी०आई०यू० शाखा ।
गिरफ्तार अभियुक्त बंटी कुमार पे०- हीरालाल साह सा०- बुढानाथ मंदिर के पास थाना- जोगसर जिला-भागलपुर के विरूद्ध दर्ज कोतवाली थाना कांड सं0-621 / 22 दिनांक-21. 07.22 धारा-379/411 भा0द0वि0 में आरोप पत्र सं0-159 / 22 दिनांक 30.08.22 समर्पित है। अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*ब्रेकिंग न्यूज़✍️* सहारनपुर29सितम्बर25* दिल्ली–देहरादून गणेशपुर एलिवेटेड कॉरिडोर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा*
लखनऊ29सितम्बर25*मिशन शक्ति के तहत भातखंडे नाटक अकादमी में आज एक जागरूकता अभियान चलाया गया