July 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर23अक्टूबर23*गुरू छित्तुन रिंग अखाड़ा हड़िया पट्टी दुर्गा मंदिर में महानवमी की पूजा- हवन का कार्य हुआ। ।

भागलपुर23अक्टूबर23*गुरू छित्तुन रिंग अखाड़ा हड़िया पट्टी दुर्गा मंदिर में महानवमी की पूजा- हवन का कार्य हुआ। ।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता(यूपी आजतक)।

 

भागलपुर23अक्टूबर23*गुरू छित्तुन रिंग अखाड़ा हड़िया पट्टी दुर्गा मंदिर में महानवमी की पूजा- हवन का कार्य हुआ। ।

 

इसके बाद लायन्स क्लब भागलपुर के प्रशाल में 101 कन्याओं के पैरों में आलता, माथे में रोली का टीका लगाकर आरती के साथ पूजन किया गया ।. हलवा पूरी, चने और पनीर की सब्जी, बूंदिया के प्रसाद का भोजन कराया गया। कन्यओं को चादर, स्टेशनरी, पेंसिल बाॅक्स, बिस्कुट का पैकेट , अमूल का दूध, फल एवं दक्षिणा दी गई। ढोल की ताप पर सभी थिरके । छित्तुन सिंह अखाड़ा, हड़िया पट्टी दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद साह की अध्यक्षता में सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। दुर्गा स्थान के सचिव त्रिभूवन सिंह,कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार ,कमल साह पूजन कार्य एवं प्रसाद बांटने के कार्य में लगे हैं ।कन्या पूजन में लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के अध्यक्ष लायन मनोज कुमार शर्मा, सचिव लायन प्रदीप जालान, लायन प्रवीण कुमार, लायन्स इन्टरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट सर्विस काॅर्डिनेटर लायन डाॅ.पंकज टण्डन,लायन सीए पुनीत चौधरी, लायन सीए अम्बरीष अग्रवाल, लायन रतन संथालिया, लायन सरिता टण्डन, लायन डाॅ.सृष्टि अग्रवाल, लायन अनिता जालान, मारवाड़ी युवा मंच सिद्धि शाखा भागलपुर की अध्यक्षा अर्चना मावंडिया, सचिव अम्बिका डालमिया,कोषाध्यक्ष सोनल खाटोड सेवा कार्य में सहयोग की।

Taza Khabar