भागलपुर22जनवरी*केवल 397 दिन बचेगी भाजपा सरकार – ओम प्रकाश उपाध्याय ने बीजेपी पर साधा निशाना
______________________
कांग्रेस नेता ओम प्रकाश उपाध्याय ने रविवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- जो पार्टी कहती हो कि हम बरसों सत्ता में रहेंगे।अब 400 में सिर्फ 397 दिन बचे हैं। दिल्ली की कार्यकारिणी बैठक में बीजेपी ने मान लिया।जो अपना दिन गिरने लगते हैं,वो सत्ता में नहीं आ सकते हैं। ओम प्रकाश उपाध्याय ने कहा-जिस बीजेपी के पास आठ वर्ष पूर्व हर समस्या का समाधान हुआ करता था।वो आज देश के लिए खुद समस्या बन बैठी है। महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। इसके अलावा अमीर लोग देश छोड़कर जा रहे हैं।भाजपा ने किसानों से किया वादा पूरा नहीं किया।हमारे किसान संकट में है।महिलाओं को नहीं मिल रहा है सम्मान। महिला खिलाड़ियों को मिला अपमान।आखिर हम कैसा बना रहे हैं हिंदुस्तान।बीजेपी देश के लोकतंत्र और भारतीय संविधान के नींव को खत्म करना चाहती है।बीजेपी अब अपना दिन गिरने लगी है।
रविवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत के संदर्भ में कांग्रेस नेता ने कहा

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*