भागलपुर22अप्रैल*मारवाडी छात्रावास में स्वयंसेवको ने चलाया अभियान
मारवाड़ी महाविद्यालय-भागपुर भागलपुर के छात्रावास में शुक्रवार (दिनांक – 21/04/25) को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-2 के स्वयंसेवको द्वारा स्वच्छता अभियान
चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो० Dr. Sunil Kumar sah ने किया। मौके पर महोदय के द्वारा कहा गया – स्वच्छता में ही ईश्वर वाम होता है। हम व्यवहारिक रूप से भी स्वच्छ रहते है। तो स्वस्थ रहने की संभावना बढ़ जाती है। और वृक्षारोपण पर जोर दिया। मारवाड़ी छात्रावास के स्वयंसेवकी, सौरभ कुमार, छात्रावास जीडर) नीतिश कुमार (N.S.S लीडर), दीपांकर, हेमगीत, चंदन आदि द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*