भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर21सितम्बर24*सैंडिस कंपाउंड में नियोजन मेला का हुआ भव्य उद्घाटन।
भागलपुर बिहार*आज दिनांक 20 सितंबर 2024 को सुबह 11.30 सैंडिस कंपाउंड में नियोजन मेला का हुआ भव्य आयोजन जिसमें श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार भागलपुर के एसडीम धनंजय कुमार डीएसपी अजय कुमार चौधरी एमएलसी डॉक्टर नरेंद्र कुमार यादव पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर भाजपा जिला अध्यक्ष भागलपुर संतोष कुमार शाह भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल विधायक पवन कुमार इत्यादि पदाधिकारी गण ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया गया यह दो दिवसीय नियोजन मेला है जिसमें 41 कंपनियों के द्वारा स्टॉल लगाया गया जिसमें करीबन 2000 अभ्यर्थी को नौकरी दी जाएगी और मान्य श्रम मंत्री जी के द्वारा जॉइनिंग किए हुए अभ्यर्थी को प्रशस्ति पत्र और जोइनिंग लेटर देकर सम्मानित किया गया कई को अपने बच्चियों की शादी के लिए आवेदन दिए थे उनका 50-50000 का चेक दिया गया और कई परिवार को जिनकी मृत्यु हो गई थी उनको भी 205000 रुपया कर श्रम मंत्री के द्वारा दिया गया।
आज दिनांक 20 एवं 21 सितंबर 2024 को बिहार कौशल विकास मिशन, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा “संकल्प” योजना के अंतर्गत दो दिवसीय नियोजन- सह-मार्गदर्शन मेला 2024 का आयोजन भागलपुर के सैनडिस कंपाउंड प्रांगण में विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया। और कई लोग को करीबन डेढ़ सौ साइकिल वितरित की गई जिसको हरी झंडी दिखाकर संतोष कुमार सिंह ने रवाना किया। उप निदेशक, नियोजन, भागलपुर श्री शंभू सुधाकर जी ने रवाना किया दो दिवसीय मेला का आयोजन पूरी जोर-जोर से लगे हुए हैं और किसी भी तरह की कोई परेशानी अभ्यर्थी को ना हो। संस्था के निदेशक श्री बिज़य आनंद एवं निदेशिका चन्दना चौधरी इत्यादि कार्यालय के स्टाफ यह सभी मौजूद थे।
More Stories
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।