भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर21नवम्बर23*भागलपुर में रेल सुविधा बढ़ाने कि मांग को लेकर डीआरएम को19 सूत्री मांग पत्र दिया,
आरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान ने हावड़ा रेल के महाप्रबंधक एवं मालदा डिवीज़न के डी. आर, एम को भागलपुर में रेल सुविधा बढ़ाने कि मांग को लेकर 19 सूत्री मांग पत्र दिया,
अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान आज मंगलवार दिनांक 21 नवंबर 2023 को भागलपुर जंक्शन में शाम 4 बजे पूर्व रेलवे हावड़ा के महाप्रबंधक एवं मालदा डिवीज़न के डी आर एम का भागलपुर जंक्शन पर स्वागत करते हुए कहा कि हमारे भागलपुर जंक्शन पर इन दोनों के निरक्षण के लिये आने से भागलपुर जंक्शन में यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा,मुझे 5 सितम्बर 2023 को ब्रेन हमरेज हुआ हैं और अभी बीमार चल रहा हूँ,लेकिन इस के बाबाजूद भी मुझे हावड़ा रेलवे के महाप्रबंधक एवं मालदा डिवीज़न के डी आर एम के भागलपुर स्टेशन आने कि सुचना मिलने पर भागलपुर जंक्शन पहुँच गया,भागलपुर जंक्शन बिहार का दूसरा रेलवे स्टेशन होने के साथ मालदा डिवीज़न का सब से ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन हैं, भागलपुर स्टेशन को एयरपोर्ट कि तरह खूबसूरत बनाने कि योजना हैं, लेकिन यात्री सुविधाओं कि कमी के कारण जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, भागलपुर में मांग कि मुताबिक ट्रेन कि बहुत कमी हैं, जिस से जनता को ट्रेन पकड़ने के लिये पटना हावड़ा जाना पड़ रहा हैं,हमारी मांग हैं देश के सभी शहरों के लिये सीधी ट्रेन चलाई जाये ताकी भागलपुर कि जनता कि परेशानी खत्म हो सके,हम ने भागलपुर में रेल सुविधा बढ़ाने कि मांग को लेकर माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद मोदी जी को पत्र भी लिखा हैं,उसी पत्र कि कॉपी आज हावड़ा रेल के महाप्रबंधक एवं मालदा डिवीज़न के डी.आर. एम. महोदय को अरहम ट्रस्ट का 19 सूत्री मांग पत्र दिया हैं।
More Stories
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*
सहारनपुर05जुलाई25*भाजपा बूथ अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा जी (ग्राम कल्याणपुर) की एक्सीडेंट में मौत की खबर
लखनऊ05जूलाई25**यूपी में अब लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व मामलों की जांच।*