भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर21अगस्त24*जिला कार्यालय एस०एस० प्रवर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई
भागलपुर बिहार में आज दिनाँक 21 अगस्त की दोपहर के 03:00 बजे भागलपुर के जिला कार्यालय एस०एस० प्रवर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रस्थ नेतृत्व के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार रमण ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार रमण ने कहा कि ‘पूर्व से ही हमारे पार्टी के संस्थापक आदरणीय पद्मभूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान जी ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के द्वारा निर्मित संविधान का पक्षधर रहे है मेरी पारी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री चिराग पासकन जी के अथक प्रयास से UPSC भर्ती के सीधी प्रक्रिया में रोक लगान में सफल हुई, केन्द्र सरकार द्वारा UPSC में लेटरल इंट्री के द्वारा भर्ती की प्रक्रिया का मैं और मेरी पारी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) कभी पक्षधर नदी रही है। मेरी माँग थी कोई भी सरकारी नियुक्तियाँ आरक्षण के प्रावधानों को ध्यान में रखकर होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री जी के हस्तक्षेप पर इस प्रक्रिया को रह करने को चिफैसला लिया गया है, जिसका मैं और मेरी पार्टी स्वागत करती है, प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र की एनडीए सरकार समाज से कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए संकल्पित है ऐसे में यह फैसला दलितों और पिकड़ो के पक्ष में है यह फैसला प्रधानमंत्री जी के सामाजिक न्याय के प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके लिए में और पूरी रीत्र भारत सरकार के मंत्री आदरणीय सम्मानित श्री चिराग पासकान जी आदरणीय सम्मानित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद और आभार प्रकट करती है।प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा, प्रदेश सचिव पियुष पासवान, सौरम तिवारी, प्रधान महासचिव मुकेश सिंह, आशीष कुमार, मीडिया प्रभारी सौरभ सिंह पंचायती राज अध्यक्ष अमित पासवान,महिला जिला अध्यक्ष अंशु प्रियंका जी , विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमीश कुमार , रूप जी महिला जिला महासचिव, आदि लोग उपस्थित थे।
More Stories
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।
कानपुर नगर25दिसम्बर24*महाराजपुर में पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार*