भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर21अक्टूबर23*मां दुर्गा को अपने पिंडी स्थान पर पूजा अर्चना आरती के साथ स्थापित कर प्रसाद वितरण किया गया।
आज भागलपुर में दुर्गा पूजा लेकर छ:पूजा को मां जगदंबा की प्रतिमा को अपने स्थान पर स्थापित किया गया। रात्रि 9:13 में मां दुर्गा को अपने पिंडी स्थान पर पूजा अर्चना आरती के साथ उनको अपने स्थान पर स्थापित किया गया और बड़े ही धूमधाम से आरती कर करके प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें भागलपुर में मां वैष्णो दरबार जगदंबा चौक हुसैनाबाद गुरहट्टा चौक मीरजानहाट, मोदीनगर दुर्गास्थान लाहरी टोला युवक संघ मारवाड़ी पाठशाला मां रोज महाशय देवली बंगाली टोला इत्यादि जगहों पर मां जगदंबा को स्थान पर स्थापित किया गया और मां का भोग का भी वितरण किया गया।
More Stories
अयोध्या28सितम्बर25*मां कामाख्या धाम भवानी मंदिर में निकाली गई 300 मीटर की चुनरी यात्रा, 3 किलोमीटर तय की गई यात्रा।
सहारनपुर28सितम्बर25*वोट चोरी के खिलाफ बिगुल, कांग्रेस को जमीनी स्तर से मजबूत करने का संकल्प*
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया