September 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर20सितम्बर24*माननीय प्रभारी मंत्री मैं किया राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन*

भागलपुर20सितम्बर24*माननीय प्रभारी मंत्री मैं किया राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर20सितम्बर24*माननीय प्रभारी मंत्री मैं किया राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन*

भागलपुर 20 सितंबर 2024, खेल विभाग ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर – 14 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता भागलपुर 2024 का रंगारंग आगाज किया गया ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री संतोष कुमार सिंह, माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार- सह- प्रभारी मंत्री भागलपुर, श्री अजय कुमार मंडल, माननीय सांसद भागलपुर, डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, जिला पदाधिकारी भागलपुर, श्री पवन कुमार यादव, माननीय विधायक कहलगांव, उपमहापौर भागलपुर नगर निगम, श्री सलाहुद्दीन हसन ,सामान्य शाखा प्रभारी भागलपुर, श्री मिथिलेश प्रसाद ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर, श्री धनंजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर ,श्री अजय कुमार चौधरी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री नीतीश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, सचिव जिला फुटबाल संघ मोहम्मद फारूक आजम, रोशन सिंह, बंटी यादव, प्रीति शेखर, योगेश पांडे, राजकिशोर गुप्ता ,नीतिश सिंह अर्जित शाश्वत चौबे, रोहित पांडे, राजकुमार गुड्डू, नीतू चौबे, प्रीति शेखर एवं अन्य के द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर एवं प्रतियोगिता का झंडा रोहन कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
माननीय मंत्री महोदय द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल किक मारकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया।
माननीय मंत्री महोदय द्वारा बताया गया कि बिहार में अब खेल एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है, मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत खिलाड़ियों को अब सरकारी नौकरी दी जा रही है । उद्घाटन के मौके पर कार्मल स्कूल के बच्चियों के द्वारा राष्ट्रगान एवं कस्तूरबा विद्यालय सबौर की बच्चियों के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
सुबह के सत्र में खेले गए पहले मैच पश्चिमी चंपारण बनाम गया के बीच खेला गया। जिसमें पश्चिमी चंपारण ने गया को 7-0 से हराया। पश्चिमी चंपारण की ओर से जर्सी नंबर 7 वाजिद आलम ने 4 गोल किये, एक गोल जर्सी नंबर 8 मनजीत उराव ने किया, एक गोल जर्सी नंबर 10 बिजय यादब ने किया तथा एक गोल जर्सी नंबर 5 सूरज कुमार ने किया।
दूसरा मैच बिहार एकलव्य बनाम खगड़िया के बीच खेला गया जिसमें बिहार एकलव्य ने खगड़िया को 2-0 से हराया। बिहार एकलव्य की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर 6 औरंगज़ेब ने किया और दूसरा गोल जर्सी नंबर 14 राजकिशोर ने किया। सारण और जमुई के बीच मैच गोल बिना बराबरी पर छूटा।
रिपोर्ट लिखे जाने तक बेगूसराय बनाम सिवान के बीच मैच चल रहे हैं कल सुबह 7:00 से मैच प्रारंभ होंगे। 26 सितंबर तक लीग के मैच संचालित किए जाएंगे, 27 सितंबर से क्वार्टर फाइनल के मैच शुरू होंगे जो नॉकआउट होंगे, मैच का स्कोरिंग असर आलम अचू एवं कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद नसर आलम के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सतीश चंद्र, आमिर खान, मीनल किशोर, नीरज राय, राकेश कुमार, जयंतो राज, फैसल खान, अमरेंद्र मोहन, शत्रुघ्न प्रसाद, महताब आलम, श्याम किशोर इत्यादि उपस्थित थे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.