भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर20मार्च24*होली त्यौहार को लेकर मुजाहिद पुर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन
होली त्यौहार को लेकर मोजाहिदपुर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मोजाहिदपुर थाना प्रभारी श्री विनोद कुमार ने की, जब कि मंच संचालन प्रोफेसर एजाज अली रोज ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला शांति समिति के सदस्य महबूब आलम ने की बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने होली के मौके पर शांति सद्भाव त्योहार मनाने की अपील की और साथ ही सक्रिय रूप से सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद रहेंगे और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करेंगे साथी जहां-जहां होलिका दहन होगा। वहां शांति समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे इस मौके पर नगर निगम से जलापूर्ति एवं साफ सफाई ,एम्बुलेंस की भी बात रखी गई बैठक में मौजूद नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष श्री रमन कर्ण ,श्री सत्यनारायण शाह, श्री मनोज अनवर खान ,राजीव रंजन केसरी ,श्रीमती उषा देवी ,सलीम सुगंध मोहम्मद आफताब रिजवान खान, चंदन साह ,मोहम्मद फिरोज ,मोहम्मद रिज़वान खान ,महबूब आलम के अलावा मोजाहिदपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।
More Stories
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*