January 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर20नवम्बर24*नाबालिग नहीं चलाएं गाड़ी हेतु जीवन जागृति द्वारा जागरूकता अभियान

भागलपुर20नवम्बर24*नाबालिग नहीं चलाएं गाड़ी हेतु जीवन जागृति द्वारा जागरूकता अभियान

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर20नवम्बर24*नाबालिग नहीं चलाएं गाड़ी हेतु जीवन जागृति द्वारा जागरूकता अभियान

देश में वर्ष 2023 के दौरान बिना हेलमेट 54568 और 2537 मौतें बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाते हुए, सड़क हादसों में रोज 26 बच्चे मर रहे जो दुखद है इसलिए
जीवन जागृति सोसाइटी एवं एनसीसी ग्रुप, 4th बटालियन बिहार भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज बढ़ती हुई नाबालिक बच्चों की मौत हेतु सड़क दुर्घटना जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। नाबालिग बच्चे नहीं चलाएं गाड़ी के बैनरों, तख्तियों एवं पंपलेट के साथ कचहरी चौक से शुरू कर घंटाघर होते हुए कोयला डिपो चौक तक गए ।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया एवं खुद जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने रैली का नेतृत्व किया। कचहरी चौक से सोसाइटी एवं एनसीसी ग्रुप के करीब 100 लोगों ने हाथ में तख्तियों एवं बैनर लेकर मार्च किया ।साथ ही माइक से लोगों को नाबालिक गाड़ी चलाता है तो कानून क्या कहता है कि नियमों के बारे में बताया ।नाबालिग वाहन चलाते अगर मिलता है तो अभिभावकों एवं वाहन स्वामी को 25000/- रुपए का जुर्माना एवं 3 वर्ष तक जेल होगा तथा नाबालिक का 25 वर्ष की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं बनेगा। इसके साथ ही 1 साल के लिए वाहन का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त कर दिया जाएगा। माता-पिता एवं वाहन स्वामी से अपील किया गया कि जिस तरह संविधान के कानून से राष्ट्र चलता है इस तरह सड़क पर नाबालिक बच्चों के लिए कानून है उन कानून का पालन अवश्य करें ।सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने नाबालिग बच्चों के माता-पिता एवं वाहन स्वामी से अपील किया कि आप अपने बिना लाइसेंस 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन ना दे अगर ऐसा करते हैं तोह आप के खिलाफ कार्रवाई होगी ।इस बीच हाथ में लिखें तख्तियों जैसे वाहन यदि नाबालिक चलाएगा
उसके अभिभावक जेल जाएंगे,
।सुन लें माता पिता गाड़ी है हथियार
यदि नाबालिग है इस पर सवार इत्यादि को राह चलते चालकों को पढ़ाया गया और उसपर अमल करने के लिए प्रेरित किया ।इस बीच रैली में करीब 80कैडेट और जीवन जागृति सोसाइटी के सदस्य गौरव कुमार, आभा पाठक नीरज कुमार एडवोकेट अभिषेक कुमार
मृतुन्जय एवं अखिलेश ने भाग लिया और इस जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रैली का समापन घंटाघर चौक पर किया गया ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.