भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर20नवम्बर23*भगवान भास्कर की दूसरी अर्क छात्रवृत्तियों ने छठ महापर्व का किया निस्तार।
आज पूरा भागलपुर शहर में विभिन्न घाटों में छठ महापर्व के दूसरी अर्क के दिन भगवान भास्कर का सूर्य उदय लालिमा चाहते हुए सभी रूपों में अर्क देकर गंगा नदी में किया निस्तार और अपने व्रत को जल पीकर के तोड़ दिया। हवा हवा भागलपुर के भट्ट घाट पर कई लोगों ने अपने बच्चों का विस्तार के पहले मुंडन कराया और कई लोगों ने और फिर छठ व्रतियों ने निस्तार करके प्रसाद भी वितरण किया। समिति के द्वारा पूरी तरीके से घाटों की व्यवस्था किया गया था जिसमें पूरे घाट पर लाइट घाट में दलदल ना हो पूरी व्यवस्था देखते हुए घाटों में निशुल्क दूध का वितरण कराया गया भट्ट घाट पर गोपाल पर के विधायक गोपाल मंडल भी आए और भागलपुर के पर्वत का थाना के थाना प्रभारी योगेश कुमार भी विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और सभी छठवृतियों को से प्रसाद भी मांगा और सभी को शुभकामनाएं दी भागलपुर के विभिन्न घाटों में बरारी घाट किला घाट मुसहरी घाट खंजरपुर घाट सीढ़ी घाट बूढ़ानाथ घाट आदमपुर घाट साहिबगंज घाट चंपा नाला घाट पर भी बहुत समितियां के द्वारा कई जगहों पर दूध का वितरण और खीर का वितरण भी किया गया।
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*