भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर20अप्रैल24*जिलाधिकारी ने बीएलओ के साथ की बैठक*
भागलपुर 20 अप्रैल 2024:-लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन-सह-जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी द्वारा जिले के सभी बीएलओ के साथ ऑनलाइन मीटिंग की गई।
उन्होंने सभी बीएलओ को अपने क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप जमीनी स्तर पर काम करते हैं आपके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मतदाता पर्ची वितरण करते समय उन्हें बताना है कि यह मतदाता पर्ची नहीं मतदान करने हेतु एक निमंत्रण है और इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए
26 अप्रैल को निश्चित रूप से मतदान करना है।
उन्होंने कहा कि आप मतदाताओं को बताइए कि चार तरह के लोगों को मतदान का अधिकार नहीं मिलता है एक जो भारत के नागरिक नहीं है, दूसरा जिनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, तीसरा जिनकी उम्र 18 वर्ष की नहीं हुई है और चौथा जो सजायाफ्ता अपराधी है। इसका मतलब है कि आप को मतदान करने का अधिकार मिला है यानी आप एक अच्छे नागरिक हैं। इसलिए आप अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपने आप को गौरवान्वित महसूस करें।
इसके पूर्व उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग ने उन्हें मतदाताओं को जगाने हेतु पूरा प्रयास करने की अपील की उन्होंने कहा कि आप सर जमीन पर काम करते हैं, आप ध्वजवाहक हैं और आपके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, अब समय काम है इसलिए पूरी ताकत के साथ मतदाताओं को जगाएं ताकि भागलपुर का मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो और भागलपुर जिला को सर्वाधिक मतदान करने का गौरव प्राप्त हो सके।
संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा सभी बीएलओ को मतदाता जागरूकता करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम जिनमें चुनाव चौपाल, मतदाता जागरूकता रैली, घर-घर भ्रमण, मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित करवाने को कहा गया।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*