भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर20अक्टूबर24*श्री श्री 108 काली महारानी महासमिति की बैठक पुरानी समिति भंग नई समिति का गठन
भागलपुर बिहार में आज देवी बाबू धर्मशाला में श्री श्री 108 काली महारानी महासमिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पुरानी समिति को भंग किया गया और नई समिति का गठन किया गया जिसमें पुरानी ही समिति को नई समिति के रूप में बनाया गया और कई बिंदुओं पर वार्तालाप सभी समितियां के द्वारा किया गया जो जो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था उसको सामने रखा गया विसर्जन को लेकर कृत्रिम तालाब की गंदगी और प्रतिमा को विसर्जन करने में परेशानियों का सामना जो करना पड़ता है वह सामने रखा गया कई समितियां के द्वारा कहा गया कि समय का ध्यान विसर्जन का रखा जाए सही और इत्यादि बिंदिया पर महासमिति के अध्यक्ष बृजेश कुमार शाह के सामने रखा गया बृजेश कुमार शाह का कहना हुआ कि जो जो परेशानी है उसकी कल से जो जो गठित टीम में सदस्य हैं वह सभी समितियां के पास जाकर मिलेंगे और उनकी परेशानियों का निराकरण करेंगे।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।