May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर19सितम्बर23*आज चतुर्थी आज 61 किलो सुपारी से बनी गणपति बप्पा की मूर्ति।

भागलपुर19सितम्बर23*आज चतुर्थी आज 61 किलो सुपारी से बनी गणपति बप्पा की मूर्ति।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)।

भागलपुर19सितम्बर23*आज चतुर्थी आज 61 किलो सुपारी से बनी गणपति बप्पा की मूर्ति

भागलपुर शहर में गणेश जी की पूजा को लेकर सोना पट्टी दही तोला लेन सोमवार को भीड़ लगी रही सोनापट्टी शर्मा चौक पर इस बार 61 किलो सुपारी से बनी प्रतिमा अम्बेय के रणजीत पंडित ने तैयार किया है सोमवार को सुबह पूजन हवन और दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही महंत विष्णु शर्मा ने बताया अम्बेय रंजीत पंडित ने भगवान गणेश की प्रतिमा 61 किलो सुपारी से 13 फीट लंबी प्रतिमा तैयार की है आयोजन में रोहित शर्मा,गोरेन्द्र कुमार( मा सिल्क),पवन कुमार( अपराजिता बैंगल्स) सहित अन्य कई सदस्य लगे हुए थे। शहर के अन्य जगहों पर भगवान गणेश की पूजा मंगलवार को की जाएगी देर रात बेदी पर स्थापित हुई प्रतिमा शहर के दक्षिणी क्षेत्र स्थित वारसलीगंज में शेरावाली क्लब की ओर से सोमवार की देर रात प्रतिमा बेदी पर स्थापित की गई पूजा समिति के राजू श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा होगी यहां गणेश भगवान के प्रिया भोग 211 किलो का एक लड्डू का भोग लगाया जाएगा। संध्या में स्थानीय बच्चों के द्वारा संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा 20 सितंबर को बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता होगी वही जाकर में पूजा की तैयारी पूरी तरह हो चुकी है शुभम ने बताया कि बिशरी मंदिर में 10 फीट की प्रतिमा स्थापित होगी मंगलवार को एक कुंटल लड्डू का भोग लगाया जाएगा 20 को जागरण का आयोजन किया जाएगा 73 हर गांव में विराजे आएंगे भगवान गणेश कजरेली थाना में तेतरहर गांव में मंगलवार को भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी गांव में पूर्व में वटवृक्ष के पास भगवान शिव का मंदिर इस मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी वेद विद्यापीठ गुरु धाम बोसी के पंडितों के वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रतिमा की स्थापना की जाएगी चितरंजन शुक्ला के नेतृत्व में यहां पूरी तैयारी की जा रही है सभी ग्रामीण इसमें सहयोग कर रहे हैं भगवान शिव के मंदिर को सजाया जा रहा है भंडारी की व्यवस्था की भी की गई है भजन भी होगा मुरारी मिश्रा ,धनंजय तिवारी, अमरदीप शुक्ला, नटवर, अमरेश तिवारी, गोकुल आनंद पांडे, राजू आदि तैयारी में जुटे हैं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.