भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर19जुलाई24*भागलपुर,जगदीशपुर के पुरैनी में गुरुवार को निकला मुहर्रम निशान
भागलपुर बिहार में पूरे शहर और जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी में गुरुवार को मुहर्रम को लेकर ताजिया निशान निकाला गया। लगभग सभी गावों से बुधवार को ही ताजिया निशान निकाला गया था। इस दौरान जगदीशपुर थानाध्यक्ष के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का कड़े इंतजाम किया गया ।उधर जुलूस के दौरान युवाओं और बुजुर्गों ने लाठी भाले से करतब दिखाते हुए अखाड़े तक पहुंचे और करवोला पर पहलाम किया। इस दौरान काफी सतर्कता बरती गयी। निशान निकलने के दौरान किसी प्रकार का हदसा नहीं हो इसलिए बिजली की लाइन काट दी गयी थी। वहीं भावी जिला परिषद उम्मीदवार सह समाजसेवी फरहान उर्फ छोटू इलियास, मुखिया शाहबाज, उपमुखिया सेराजुल, फैयाज आलम उर्फ राजू एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। भागलपुर के दक्षिणी क्षेत्र मुजाहिद पुर थाना के थाना अध्यक्ष विनोद कुमार और कई पदाधिकारी गण गुरहट्टा चौक पर मोहर्रम को लेकर पूरे जोर से लगे हुए थे जिसमें मोहर्रम कमेटी शांति समिति काली पूजा समिति विषहरी पूजा समिति दुर्गा पूजा समिति और नागरिक विकास समिति में सतनारायण प्रसाद शाह,रमन कर्ण, रोज अली बृजेश शाह अनवर खान श्यामल मिश्रा चंदन कुशवाहा हरि मोहन शर्मा अबरार अंसारी संजय हरि ललन प्रभात इम्तियाज खान महताब खान आफताब खान मोहम्मद फिरोज अहमद ,मनोज सिंह, चंदन शाह, अनिल गुप्ता अप्पू गुप्ता संतोष कुमार शाह लोजपा अध्यक्ष मौजूद थे। और इन लोगों के द्वारा अखाड़ा के खलीफा लोगो को फूल बुके और माला पहनाकर स्वागत किया गया।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।