भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर19जनवरी24*रितेश कुमार ने पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय से पी.एच.डी.की उपाधि प्राप्त किया।वर्ष
तारापुर विधानसभा क्षेत्र प्रखंड असरगंज ग्राम मंगरपा के निवासी श्री रितेश कुमार ने छात्र जीवन से संघर्ष करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एस.एस.एस.यू.टी.एम.एस.भोपाल मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय से उच्च डिग्री हासिल करते हुए,पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय से पी.एच.डी.की उपाधि प्राप्त किया।वर्ष 2015 में भी तिलका माँझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर द्वारा पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में स्वर्णपदक हासिल किये हैं।श्री रितेश कुमार ने कहा कि शोध निर्देशक डाॅ अरुण मोदक के निर्देशन में शोध शीर्षक” Perceptions of E-Library use as academic library service’s delivery medium for web-Based Courses.”( प्रासेप्शन ऑफ ई-लाइब्रेरी यूज एज एकेडमिक लाइब्रेरी सर्विसेज डिलीवरी मीडियम फाॅर वेब-वेस्ड कोर्सेज) के ऊपर शोध कार्य अन्य राज्यों के विश्वविद्यालय में किया,आज मुझे मेहनत का लगन उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पी.एच.डी.की उपाधि प्राप्त हुआ,मेरे लिए बहुत ही गौरव की बात हैं,वर्तमान में बिहार सरकार जिस तरह शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं,उसमें पुस्तकालय के प्रति ध्यान गंभीरता से लेनी चाहिए,क्योकि पुस्तकालय जन शिक्षा के वास्ते एक जागृत शक्ति हैं,पुस्तकालय जन-शिक्षा ,पुस्तकालय एवं जन चेतना के व्यापक प्रचार के अलावा प्रमुख क्रियाशील माध्यम हैं,आज के युग में पुस्तकालय पुस्तकों का आदान-प्रदान ही नहीं करता हैं।इसके अलावा जनता में अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने की तीव्र अभिलाषा को जन्म देता हैं,ऐसे तो बिहार सरकार पंचायत स्तर पर एवं स्कूलों में ई- लाइब्रेरी लैस से व्यवस्थित करने की योजना बनायी हैं,लेकिन स्कूलों एवं महाविद्यालय में भी पुस्तकालय की पढ़ाई होनी चाहिए,एवं विश्वविद्यालय स्तर पर स्थायी विभाग भी खुलनी चाहिए,मैं जिस तरह ई-लाइब्रेरी संबंधित एवं लाइब्रेरी साफ़्टवेयर पर शोध अध्ययन कार्य किया हुँ इस समय वर्तमान में हर शिक्षण संस्थानों में ई-लाइब्रेरी बहुत ही जरूरी हो गया हैं,मैं महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय से आये एक्सटर्नल एग्जामिनर डाॅ रंजीत कुमार चौधरी,डीन डॉ कंचन प्रसाद, प्रो.ललित कुमार चौधरी, डाॅ रजनीश त्रिवेदी के नेतृत्व में पी.एच.डी.उपाधि प्राप्त किया,मैं सभी सर जी के प्रति आभार व्यक्त करता हुँ, इस सफलता का श्रेय मैं अपने माता-पिता को देता हुँ।आज माता-पिता के मार्गदर्शन के बदौलत यहाँ तक पहुँच पाया।एवं जो भी मुझे इस कार्य में सहयोग किया,मैं उनकों भी बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हुँ।प्रेस बन्धुओं के प्रति आभार व्यक्त करता हुँ।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।