October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर19अगस्त24*जीवन जागृति सोसाइटी ने सैनिकों एवं पुलिसकर्मियों के साथ मनाया रक्षाबंधन

भागलपुर19अगस्त24*जीवन जागृति सोसाइटी ने सैनिकों एवं पुलिसकर्मियों के साथ मनाया रक्षाबंधन

भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर19अगस्त24*जीवन जागृति सोसाइटी ने सैनिकों एवं पुलिसकर्मियों के साथ मनाया रक्षाबंधन

रक्षाबंधन के पावर पावन त्यौहार पर जहां लोग अपने भाइयों को के कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर भाई की रक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं वहीं जीवन जागृति समिति के महिला सदस्यों के द्वारा लगातार 7 वर्षों से सैनिकों के रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है आज सैंडिस कंपाउंड के दक्षिणी गेट नए गेट के पास रक्षाबंधन का आयोजन धूमधाम से किया गया जिसमें एनसीसी में पदस्थापित 4 बटालियन के सैनिक, एनसीसी के कैडेट एवं पुलिस के जवान एवं अधिकारी इसमें आमंत्रित किए गए ।गाने बजाने और डांस के बीच संस्था के महिला सदस्यों ने उपस्थित सैनिकों एवं पुलिस के जवानों के माथे पर चंदन त टीका लगाकर ,आरती उतार कर रक्षा सूत्र माना गया ।संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने कहा की पूर्व में हम लोग नेपाल बॉर्डर भूटान बॉर्डर भूटान बॉर्डर बांग्लादेश बॉर्डर पर जाकर जमुई के घने जंगलों के बीच सीआरपीएफ के जवानों को रक्षाबंधन का पर्व मनाते आ रहे हैं।इसका उद्देश्य है कि हमें अपने देश की संप्रभुता एवं अखंडता रखने वाले वाले वाले सैनिक एवं पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाना है
वही एनसीसी के कमांडेंट गुरमीत सिंह ने कहा कि हमें भी अपने बहनों की याद आती है और हम मायूसी अनुभव करते हैं जब हम अपने बहन के पास रक्षाबंधन के लिए नहीं जा पाते हैं ऐसे में जीवन जागृति सोसाइटी के बहनों के द्वारा रक्षाबंधन का त्योहार इतना धूमधाम से मनाया गया जो हमारे दिलों को शुकून देता है अच्छा लगता है कि हमें देश वासी प्यार करते हैं और हम लोग इनका धन्यवाद शुक्रिया अदा करते हैं । वहीं संस्था के संरक्षक डॉक्टर रेखा झा ने कहा कि हमारी सोसाइटी लगातार कई वर्षों से सैनिकों के साथ रक्षाबंधन पर बना रही है हम यह जताना चाहते हैं कि देश आपका ऋणी है और आप हमारे दिलों में हैं आपकी एक बहने नहीं है देश की करोड़ों बहन का प्यार आपके साथ है । लोजपा नेत्री संगीता तिवारी ने कहा कि डा अजय सिंह प्रहरी के रूप में भागलपुर के हर रूप को निखार रहे हैं और यह कार्यक्रम तो अनूठा है जो सैनिकों के लिए समर्पित है।इस कार्यक्रम के संयोजिका अंशु प्रियंका जी थीं जिनके नेतृत्व में यह कार्यक्रम हुआ। इसमें संस्था के कोषाध्यक्ष आभा पाठक ,अंशु प्रियंका रूपा साह तन्नू,टीना राज हंश,रूबी मिश्रा, कविता नीलम देवी, मुस्कान, टिया आकांक्षा शैलपुत्री एवं कई पुरुष सदस्यों ने सैनिकों एवं पुलिस कर्मियों के हाथों में रक्षा सूत्र बांधे।