भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर18सितम्बर24*रेलवे स्टेशन परिसर में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन
भागलपुर बिहार रेलवे स्टेशन परिसर में कैरिज बागान ऑफिस एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, आई ओ डब्लू, लॉबी ऑफिस ,डब्लू पी ओ ऑफिस,टी/ए सी ऑफिस में बाबा विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा को विस्थापित कर पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम से की गई ,आज कैरिज ऑफिस में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, इसकी सबसे पहले बड़ी खासियत यह है कि इस ऑफिस में विश्वकर्मा पूजा विगत कई वर्षों से मनाया जाता है और इस ऑफिस में भगवान विश्वकर्मा को ट्रॉली पर बैठाया गया है इसलिए हम सभी मिलकर इसी परंपरा को आगे बढ़ते जा रहे हैं पूजा होने के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है ,चाहे जो भी लोग आ जाते हैं सभी को भगवान विश्वकर्मा का प्रसाद का भोग दिया जाता है उसके बाद मैच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ,शाम में सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन रखा गया है ,जिसमें रुचि गुप्ता सीनियर क्लर्क ,निशा कुमारी हेल्पर ,गुंजा कुमारी हेल्पर, बेबी देवी हेल्पर, सोनी देवी हेल्पर ,शीला देवी हेल्पर ,दिनेश तिवारी जी जो कि भगवान विश्वकर्मा पूजा के पूजन करने में पंडित जी के रूप में है। और उधर वरीय अनुभाग अभियंता कार्य अध्यक्ष रणधीर प्रसाद शाह जो की अनुभाग के इंचार्ज है नूतन शाह अनुभाग अभियंता क्लर्क है, रूपा कुमारी ,अजय सिंह सचिव ,राकेश कुमार सचिव ,संदीप कुमार सिंह ,मिथुन कुमार कोषाध्यक्ष,औऱ दामोदर जी जो कि पंडित जी ने पूजा अर्चना बड़े ही श्रद्धा पूर्वक कराई रेलवे स्टेशन परिसर में रात्रि में भंडारा का भी आयोजन किया गया।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*