भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता(यूपी आजतक)।
भागलपुर18दिसम्बर23*उर्दू भाषा कोषांग भागलपुर के द्वारा फरोगे उर्दू सेमिनार, मुशायरा एवं कार्यशाला का आयोजन।
भागलपुर।उर्दू निदेशालय बिहार सरकार और जिला प्रशासन के तत्वाधान में उर्दू भाषा कोषांग भागलपुर के द्वारा फरोगे उर्दू सेमिनार , मुशायरा एवं कार्यशाला का आयोजन टाउन हॉल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन उपस्थित थे। इस अवसर पर उर्दू उर्दू भाषा कोषांग की प्रभारी सीनियर डिप्टी कलेक्टर कोमल किरण एवं उर्दू कर्मियों द्वारा जिला पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। प्रथम सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी उर्दू विभाग की सेवानिवृत्ति प्रोफेसर डॉक्टर प्रोफेसर कमर जहां ने की। मंच संचालन उर्दू अनुवादक मोहम्मद सादिक ने किया। जिला पदाधिकारी के द्वारा उर्दू विषय प्रतियोगिता में सफल 15 प्रतिभागियों को मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उर्दू से संबंधित विषय पर विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शायर शब्बीर जाफरी ने की। मौजूद शायरों ने खूबसूरत पंक्तियों से दर्शकों का मनमोह लिया। इस अवसर पर डॉ शाहीद रजा जमाल, डॉक्टर हबीब मुर्शिद खान सेवानिवृत्त उर्दू अनुवादक , वरीय उर्दू अनुवादक शब्बीर आलम,कलीम आजर मोहम्मद अफरोज, अमित कुमार, निकेश भारती महरूनीसां अरशद मुश्ताक तौकीर आदि उर्दू अनुवादक एवं कर्मी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर जिला के सभी उर्दू टीचर्स एवं कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
More Stories
नई दिल्ली19अप्रैल25* मौसम विभाग का कहना है कि इस साल औसत से अधिक वर्षा देखने को मिल सकती है,
फतेहपुर19अप्रैल25बेकाबू कार खड़े में ट्रक में पीछे से घुसी।*
रामपुर19अप्रैल25*दुष्कर्म मामले पर सियासत तेज, राहुल-प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा