भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर18जुलाई24*प्रेस कांफ्रेंस नारी सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन को प्रोत्साहित करने के लिए
भागलपुर बिहार :– नारी सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन को प्रोत्साहित करने के लिए भागलपुर की एकमात्र महिला लायन्स क्लब भागलपुर फेमिना के द्वारा मानसून फिएस्टा एग्जिबिशन 19 एवं 20 जुलाई 2024 को टिबडेवाल भवन,चुनिहारी टोला, भागलपुर में प्रात: 11 बजे से लगाया जा रहा है। जिसमें अत्याधुनिक फैशन के कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वैलरी , हस्तशिल्प के समान , भगवान की पोशाक, होम डेकोर, राखी, मेकअप के समान , जूते चप्पल सभी मिलेंगे। मनोरंजन के लिए गेम , हाउसी, चाट पकोड़े ,लजीज व्यंजन लोगों को आनंद विभोर करेंगे। इस एग्जिबिशन का उद्देश्य है की जो महिलाएं अपने घर से उत्पादों को विक्रय करती हैं उनको एक बाजार मुहैया कराकर आत्म निर्भर बनाया जाए। इस प्रदर्शनी से जो भी लाभ आएगा उसे जरूरतमंद के बीच हमेशा की तरह सेवा कार्यों में लगाया जाएगा। लायन कविता अग्रवाल
अध्यक्ष ,लायन रेखा डोकानिया
सचिव,लायन उमा डालूका
कोषाध्यक्ष , लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना
More Stories
फतेहपुर19अक्टूबर25*पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप
मथुरा19अक्टूबर25*54 वर्षो के बाद बाँके बिहारी जी का खोला गया खजाना, मिला खाली खाली।
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।