भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर18जुलाई24’जयप्रभा पथ’ से स-उल्लास गुजरी ‘कुपेश्वरनाथ चौक’ की ताजिया ।
भागलपुर सिटी बिहार, बुद्धवार १७ जुलाई २०२४ के अपराह्न करीब ३:३५ बजे स्थानीय जयप्रभा पथ के ‘सीता निकेत चौक’, से कुपेश्वरनाथ (कोतवाली) चौक वाली ताजिया स-उल्लास गुजरी । ताजिया-जुलूस के साथ हजारों नर-नारी बुढ़े-बच्चे और पैकर चल रहे थे । शान्तिपूर्ण विधी-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से उपयुक्त डंडा-धिकारियों के साथ महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों की तैनाती भी प्रशंसनीय थी ।सड़क को लांघते बिजली पोल की लटकती तारों के मद्देनजर किसी अप्रत्याशित घटनाओं के कारण पूर्व की वनिस्पत ताजिया के आकार-प्रकार और ऊंचाई में काफी कमी की गई थी । बावजूद इसके सुबह से ही बिजली आपूर्ति लगातार बाधित रही जिससे आमजन को काफी परेशानियों का लगातार सामना करना पड़ा ।इस अवसर पर मोहल्ले के हिन्दुधर्मालंवी निर्मल कुमार साह ‘लड्डू’, सुनील कुमार सिंह, रंजना देवी, रेणु देवी, राहुल सिंह, रोहित सिंह, संतोष सिंह, सन्नी ठाकुर, अजीत कुमार, अनील राय, सुभम राय, प्रींस राय, गोरव, माही आदि ने – यथासंभव शुद्ध जल और शीतल-पेय से उनका स्वागत करते हुए, जयप्रभा पथ की परम्परागत तरीके से तपती-सड़क को जलपाटन तथा पाइप-फोवारों से जुलूस में शामिल लोगों के पैरों और शरीर को काफी राहत पहुंचाई ।
More Stories
हरिद्वार14जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन(नैन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
मथुरा 14 जुलाई 25*कोसीकलां पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मथुरा14जुलाई2025* चौथ वसूली में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार