भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।
भागलपुर18अक्टूबर24*हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर भागलपुर में तैयारी जोरो पर*।
भागलपुर से 18 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं, जिसको लेकर भागलपुर में जोर शोर से तैयारी की जा रही है।. शहर के जिला स्कूल मैदान में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है।. 18 अक्टूबर को गिरिराज सिंह पहले बुढ़ानाथ मंदिर में पूजा करेंगे फिर जिला स्कूल मैदान में एक सभा को संबोधित करने के बाद यात्रा की शुरुआत करेंगे।. गिरिराज सिंह कैसे यात्रा में भागलपुर सहित आसपास के कई जिलों से काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है.।
बाईट :- डॉ प्रीति शेखर, भाजपा नेत्री।
More Stories
मिर्जापुर: 5 जुलाई 25 *संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*
अयोध्या5जुलाई25*बाग़ से सटा विद्युत खंभा बना खतरे का कारण, हटवाने की माँग
अयोध्या5जुलाई25*डीएम के इंतिज़ार में घंटों बैठे रहे फरियादी,नहीं पहुंच पाए जिलाधिकारी