भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता(यूपी आजतक)
भागलपुर18अक्टूबर23*प्रथम पूजा से मां जगदंबा के मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
भागलपुर में दुर्गा पूजा की पंडाल की सजावट और पूजा अर्चना प्रथम पूजा से शुरू हो चुकी है आज तीसरी पूजा के दिन भी प्राचीन दुर्गा स्थान जगदंबा चौक हुसैनाबाद भागलपुर में बहुत पुराना यह मंदिर है जिसमें अध्यक्ष प्रहलाद कुमार शाह ,मेड़पति योगेश कुमार शाह और मंत्री विनय कुमार गुप्ता हैं प्रथम पूजा से मां जगदंबा के मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समाज के लोग भजन का पूरा लुफ्त उठाते हुए नजर आए। मंदिर का पंडाल और सजावट का कार्य पूरा हो चुका है प्रतिमा का भी साज साज्जा का भी कार्य पूरा हो चुका है मां जगदंबा की प्रतिमा पिंडी पर 6 पूजा को विस्थापित की जाएगी। और भागलपुर में कई जगह जैसे गुरहट्टा चौक, रेलवे कॉलोनी मोदीनगर दुर्गास्थान मीरजान्हत दुर्गास्थान छितुंन सिंह अखाड़ा हटिया पट्टी युवक संघ मारवाड़ी पाठशाला, कचहरी चौक, मन कामना नाथ मंदिर ,तिलकामांझी चौक, मंदिरोजा ,ज़िछो बाईपास इत्यादि जगहों पर भी क्या काम सात साज साज्जा का पूरा हो चुका है।
More Stories
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*