भागलपुर17फरवरी*महादेव की पूरी श्रद्धा भाव एवं शांतिपूर्ण तरीके से बारात एवं झांकी का आयोजन इस वर्ष भी होने जा रहा हैं
रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक
बाबा बेला नाथ मंदिर सालेहपुर के आयोजन में हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी महादेव की पूरी श्रद्धा भाव एवं शांतिपूर्ण तरीके से बारात एवं झांकी का आयोजन होने जा रहा हैं इस प्राचीन मंदिर की एक बहुत बड़ी महत्ता और एक अद्द्भुत्त सत्य जुड़ा यह भी हैं की प्रति वर्ष शिवविवाह के एकदिन पूर्व महादेव के दर्शन के लिए काला नाग का दर्शन कुछ समय के लिए होता हैं जो महादेव के शिवलिंग को घेरकर स्पर्श करते हैं और कुछ समय बाद वो गायब हो जाते हैं… इस आयोजन समिति में अध्यक्ष संजय मंडल जी, उमाकांत सिंह संगरक्षक, देवानंद कार्यालय प्रभारी, बरुन मंडल सहकोषाध्यक्ष, अशोकलाल चौधरी वरीय सदश्य , पवन मंडल सदश्य, नीरज कुमार, बेदानन्द झा, अनिल झा, मुकेश सिंह, अमर सिंह, रविंद्र सिंह इत्यादि मौजूद थे !
More Stories
जबलपुर28सितम्बर25*MP में होम गार्ड जवानों के लिए खुशखबरी, अब पूरे 12 माह मिलेगी नौकरी
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में