भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर17दिसम्बर23*दो दिवसीय मेडिकल जाँच शिविर का आयोजन स्थानीय श्री गौशाला परिसर में आयोजित किया गया,
आज दिनाक 17.12.2023 को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा, उदय शाखा,सिद्धी शाखा एवं लोटस टी. एम. टी. सरिया के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय मेडिकल जाँच शिविर का आयोजन स्थानीय श्री गौशाला परिसर में आयोजित किया गया,जिसमे मेडिकल बस द्वारा कुल 500 मरीज़ों की जाँच की गयी। इस जांच शिविर के माध्यम से सैकड़ो परिवारों को स्वस्थ लाभ प्राप्त हुआ। आज के शिविर में लगभग 300 लोगों को पावर वाला चश्मा, 300लोगों की पैथोलॉजिकल जाँच,लोगों का एक्सरे और लोगों को ECG की सेवा मात्र 10/-₹ में प्रदान की गयी। आज के शिविर का उद्घाटन मंच संरक्षक श्री जगदीश चंद्र मिश्रा “पप्पू”, राम गोपाल पोद्दार, वार्ड 19 की पार्षद श्रीमती प्रीति शेखर, भाजपा नेता अश्विनी जोशी मोंटी, बिहार प्रांतीय खंड “ख” उपाध्यक्ष रवि सर्राफ,डॉक्टर वर्षा सिन्हा एवं तीनों शाखों के अध्यक्ष अनिल कंडेल, अर्पित जलान, अर्चना मावंडिया द्वारा किया गया।आज के कार्यक्रम के संयोजक युवा आयुष केजरीवाल थे।इस मौके पर तीनों शाखा के सचिव विनीत बुधिया, राजीव गर्ग, अंबिका डालमिया शेखर, संरक्षक शैलेश मिश्रा, मनोज चूड़ीवाला, पवन बजाज, रवि खेतान, रचित बजाज, प्रदीप शिवानीवाला, रमन भारतिय, कुणाल वर्मा दीपक हरिसिंहका, अरुण बजाज, जॉनी संथालिया, रंजीत शिवानीवाला, पंकज चूड़ीवाला आदि मौजूद थे।
*राजीव गर्ग “राज”*
*सचिव*
*मारवाड़ी युवा मंच,भागलपुर*
*(उदय शाखा)*
More Stories
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।
नई दिल्ली28सितम्बर25*आईपीएस 👆रचिता जुयाल का इस्तीफ़ा मंजूर*
नई दिल्ली28सितम्बर25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*