भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर17जनवरी25*भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो गिरफ्तार
भागलपुर बिहार मेदिनांक-16.01.25 को दोपहर 12:30 बजे भागलपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की के द्वारा इंस्टाग्राम चैट के माध्यम से उत्तर प्रदेश का एक लड़का (मो० सलमान) जो मुबई में रह रहा था, को बुलाकर उसका अपहरण कर लिया गया है एवं उसके साथ मारपीट की जा रही है तथा फिरौती के रूप में 05 लाख रूपए की मांग उसके परिजनों से की जा रही है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक नगर की निगरानी में एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर-01 के नेतृत्व में DIU टीम, तातारपुर एवं कोतवाली थाना के रूप में एक SIT गठित की गई। उक्त SIT के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी प्रारंभ की एवं अपराधकर्मियों का पीछा करते हुए मौलानाचक की रेलवे लाइन के पास घेराबंदी करते हुए अपहृत को 03 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद किया गया एवं दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। एक अपराधी भागने में सफल रहा जिसकी पहचान कर ली गई है एवं उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।अपहरणकर्त्ता के निशानदेही पर उक्त लड़की को भी हिरासत में लेकर थाने पर लाया गया और पूछ-ताछ की जा रही है।अपहृत लड़के से एवं अपरहणकर्त्ताओं से पूछ-ताछ की जा रही है।उन बिंदुओं पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।बरामदगी 06 मोबाईल
गिरफ्तारी व्यक्ति की विवरणी :-01. मो0 नैय्यर हाशमी, पे०-मो० नौशाद, सा०-शाहबाज नगर,थाना-मोजाहिदुपर, जिला-भागलपुर।02. मो० शाहिल, पे०-मकसुद आलम, सा०-पुरैनी बाजार, थाना-तारापुर, जिला-मुंगेर।
अजय कुमार चौघरी, पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में गठित टीम की विवरणी :- पु०नि० रविशंकर कुमार, थानाध्यक्ष, तातारपुर थाना। पु०नि० अरूण कुमार, थानाध्यक्ष, कोतवाली थाना।पु०नि० रंजीत कुमार, प्रभारी डी०आई०यू० । पु०नि० शकिल हाशमी, तातारपुर थाना।पु०अ०नि० नईम अहमद, तातारपुर थाना।सि० / अभिमन्यु कुमार सिंह एवं प्रकाश कुमार, डी०आई०यू० ।सशस्त्र बल, तातारपुर थाना।

More Stories
नई दिल्ली01नवम्बर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर*⚜️ आज का राशिफल ⚜️*
नई दिल्ली01नवम्बर25🕉️ यूपीआजतक न्यूज चैनल पर*~ आज का वैदिक पंचांग ~* 🕉️
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*