भागलपुर17अगस्त23* छापेमारी के दौरान 12 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।*
*रिपोर्ट शैलेन्द्र कुमार गुप्ता कुमार भागलपुर।*
हबीबपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, की करोड़ी बाजार में शराब बनाकर और बिक्री किया जाता है। वहीं पर हबीबपुर पुलिस ने शराब बनाने वाला उपकरण और एक तस्कर को 12 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर की पहचान हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार निवासी राजा चौधरी उर्फ राजेश कुमार के रूप में पुलिस ने की है। वहीं पर हबीबपुर थाना कृपा सागर ने बताया कि उत्पाद मध्य निषेध अधिनियम के तहत थाना में प्राथमिक की दर्ज कर न्याय के हिरासत में भेज दिया गया है।

More Stories
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*