August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर17अगस्त23*नाथनगरचंपानगर, विषहरी स्थान और परवत्ति में मां विषहरी की पूजा अर्चना डलिया एवं बलि की गई।

भागलपुर17अगस्त23*नाथनगरचंपानगर, विषहरी स्थान और परवत्ति में मां विषहरी की पूजा अर्चना डलिया एवं बलि की गई।

भागलपुर17अगस्त23*नाथनगरचंपानगर, विषहरी स्थान और परवत्ति में मां विषहरी की पूजा अर्चना डलिया एवं बलि की गई

रिपोर्ट शैलेन्द्र कुमार गुप्ता नाथनगर भागलपुर।*यूपीआजतक।

आपको बताते चलें कि आज 17 अगस्त को मां विषहरी की पूजा की जा रही है। आपको बताते चलें कि आज मां विषहरी को डलिया और बलि भी चढ़ाया गया। और उनको फूल बेलपत्र तुलसी दुबड़ी से पूजा अर्चना की गई। जिस्म की श्रद्धालुओं की भीड़ उम्र पड़ी। वही मौके पर मां मनसा पूजा समारोह समिति संघ अध्यक्ष कोषाध्यक्ष एवं समाज के लोगों की उपस्थिति मंदिर परिसर में देखने को मिली। भागलपुर में करीबन 60 से 65 मूर्ति स्थापित की जाती हैं 18 अगस्त को मेला लगता है और 19 अगस्त को विसर्जन का यात्रा निकलता है और भागलपुर में कई जगह है मंदिरों में मां विषहरी की पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम से की जाती है आज रात्रि मैं बाला का बरात का आयोजन होगा उसमें समाज के लोगों में जैसे बारातियों का स्वागत किया जाता है और भोज का आयोजन किया जाता है और फिर रात्रि में 12:00 बजे के बाद बाला को मां विषहरी डंस लेती हैं । बहुत पुरानी यह भागलपुर की कहानी का प्रचलन आज भी चलते आ रहा है।

Taza Khabar