July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर16मई25* इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग दिवस पर बिहार राज्य यूनिट राज्य के 100 स्थानों पर कल कार्यक्रम आयोजित करेंगे

भागलपुर16मई25* इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग दिवस पर बिहार राज्य यूनिट राज्य के 100 स्थानों पर कल कार्यक्रम आयोजित करेंगे

भागलपुर16मई25* इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग दिवस पर बिहार राज्य यूनिट राज्य के 100 स्थानों पर कल कार्यक्रम आयोजित करेंगे

बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

(आर्ट ऑफ गिविंग बिहार राज्य यूनिट)

इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग दिवस पर बिहार राज्य यूनिट राज्य के 100 स्थानों पर कल कार्यक्रम आयोजित करेंगे

आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक और मानवता के मसीहा डॉक्टर अच्युत सामंत, जिन्होंने अपना जीवन गरीब , लाचार, कमजोर, आदिवासी, और समाज के उपेक्षित वर्गों के लोगो के उत्थान को समर्पित किया है, उनके जीवन के दर्शन आर्ट ऑफ गिविंग को विश्व स्तर पर पहचान एवम मान्यता मिली है। हर वर्ष 17 मई को आर्ट ऑफ गिविंग दिवस पूरे विश्व के 200 से अधिक देशों में मनाया जाता है।

आर्ट ऑफ गिविंग के 12 वें वर्षगांठ के अवसर पर 17 मई को इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग दिवस, पूरे विश्व स्तर पर मनाया जाता है। आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक डॉक्टर अच्युत सामंत, जिनके जीवन दर्शन पर आधारित आर्ट ऑफ गिविंग की शुरुआत वर्ष 2013 में किया गया और वर्ष 2017 में डॉक्टर अच्युत सामंत के द्वारा किए मानवता को समर्पित इस दर्शन को विश्व स्तर पर मान्यता दी गई। आज विश्व के 200 से अधिक देशों में करोड़ों लोग इस अभियान से जुड़कर आर्ट ऑफ गिविंग के माध्यम से सामाजिक समरसता, आपसी प्रेम भाईचारा और समाज के सबसे निचले वर्ग के लोगों के जीवन को बदलने का कार्य कर रहे है। बिहार स्टेट आर्ट ऑफ गिविंग के अध्यक्ष नील कमल राय ने बताया कि मैने डॉक्टर अच्युत सामंत के कार्यों को बहुत नजदीक से देखा और बहुत प्रभावित हुआ और बिहार में लोगों के बीच जाकर प्रेम, भाईचारा, लोगों ने सहयोग की भावना का संदेश लेकर स्पोर्ट्स के माध्यम जोड़ने का कार्य कर रहा हूं। इस बार 17 मई को आर्ट ऑफ गिविंग बिहार स्टेट यूनिट द्वारा बिहार का सभी जिलों के 100 से अधिक जगहों पर आर्ट ऑफ गिविंग के इस वर्ष के थीम नेवर गुड यानी अच्छे पड़ोसी के संदेश को लेकर हजारों, लाखों लोगों तक पहुंचने का संकल्प है। भागलपुर और नवगछिया में कुल 25 स्थानों में आर्ट ऑफ गिविंग का कार्यक्रम आयोजित होगा जो दो चरणों में सुबह और शाम के समय वॉलीबॉल स्टेडियम, टेनिस कोर्ट, सेंट टेरेसा स्कूल अलीगंज, बास्केटबॉल एरेना, क्रिकेट स्टेडियम, भवनाथपुर, मकंदपुर, बिहपुर, सोनवर्षा, कार्मेल स्कूल, नवगछिया, रेलवे ग्राउंड बिहपुर, एम जे पब्लिक स्कूल, भवनाथपुर, नाथनगर में 2 जगह समेत बिहार के सभी प्रमुख जिलों पटना, बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, मुंगेर, लखीसराय, नालंदा, कैमूर, सारण, सिवान, गोपालगंज, बांका बक्सर, भोजपुर, गया, खगड़िया समेत अन्य जिलों के 100 से अधिक जगहों पर इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग दिवस मनाया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस को आर्ट ऑफ गिविंग के संरक्षक अजय राय एवं निखिल कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर जिला कॉर्डिनेटर संदीप कुमार, निलेश कुमार, मृत्युंजय चौधरी समेत AoG के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस होटल राजहंस इंटरनेशनल में आयोजित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार राय ने किया।
नील कमल राय,
अध्यक्ष आर्ट ऑफ गिविंग
बिहार राज्य यूनिट

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.