भागलपुर16दिसम्बर24* भागलपुर महोत्सव के दूसरे दिन गीत गायन एवं कवित्री सम्मेलन का हुआ आयोजन*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर,- नागरिक विकास समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव का दूसरे दिन आज सीनियर सिंगिंग एवं जूनियर सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लोकगीत सीनियर प्रतियोगिता में फर्स्ट प्राइज पर उत्सव कुमार सेकंड प्राइस कुमारी राज कन्या और थर्ड प्राइस पर समराज अरमी ने अपनी देवदारी हासिल किया, वही सांत्वना पुरस्कार के रूप में निशा कुमारी को मिला, लोकगीत जूनियर में प्रथम स्थान पर मोहित कुमार द्वितीय स्थान पर राजनंदनी और तृतीय स्थान पर राधे ठाकुर रहे और वैष्णवी कश्यप को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।, वही कवित्री सम्मेलन का आयोजन की शुभारंभ आगंतुक कवित्री एवं संस्था के सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात अलीगढ़ से पधारी हुए मुमताज नसीब, दिल्ली से पधारी हुए दीपावली जैन, नोएडा से पधारे हुए प्रियंका राज, कानपुर से प्रियंका शुक्ला और पटना से पधारी हुई प्रीति सुमन ने एक से बढ़कर एक कविता की प्रस्तुति से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया ,वहीं आगंतुक कवित्री ने इस तरह के भब्य महोत्सव के आयोजन के लिए समिति को धन्यवाद दिया ।
More Stories
सहारनपुर14अक्टूबर25*मिर्ज़ापुर पोल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भगवान वाल्मीकि जयंती
सहारनपुर14अक्टूबर25*बेहट के सौरभ कर्णवाल ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, बने GST इंस्पेक्टर*
नई दिल्ली14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*