भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर16अक्टूबर24*श्री विद्या समाज सेवा फाउण्डेशन डायरेक्टर ने भागलपुर बुढानाथ के घाट परछठ पर्व की अल्बम की शूटिंग
श्री विद्या समाज सेवा फाउण्डेशन सेवा फाउण्डेशन डायरेक्टर अनिता कुमारी ने भागलपुर बुढानाथ के घाट पर ,महत्व शुटिंग के द्वारा छठ पर्व के महत्व गाने के बोल कर बतायी है ,जो इस प्रकार है।गंगा जी के पनिया हे भोगी गंगा नहवे । कार्तिक मास महीनवा हे, भौजी गंगा नहबै। मुखील चारो पहरिया हे भौजी गंगा नहबे। दूसरा गाना भी आ रहा है।वैलगाडी वाले गाड़ी हौले दोक देंगे । दानापुर बजरिया हमे लिए जाये रे। बिहार के पर्व का महत्व शुटिंग पर सुमन कुमार पंकज जी, ने डाला उठा कर छठ पर्व के महत्व को बताया है। आदित्य कुमार, अभिषेक कुमार और अलशेस कुमार विजय और श्रीमति रेखा देवी, श्रीमति स्वीटी देवी, सुप्रिया कुमारी, श्रीमति मधु देवी ,ऋतु शाव ,नीतू शर्मा और जानकी देवी जो इस संस्थान में कार्यरत है। छठ पर्व के शुटिंग में अपनी भावनों को दर्शायी है। बच्चो ने भी अराध्याराज, सम्राट राज। दरशु कुमार, अमृत कुमार ने भी छठपर्व के शुटिंग में शामिल होकर भगवान भास्कर को अर्ग दिया है। छठ पर्व में सभी ने सूर्य भगवान को अर्ग दिया।
More Stories
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं