November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर16अक्टूबर24*"लायंस क्लब* द्वारा आगामी 17 अक्टूबर एवं 18 अक्टूबर को दो दिवसीय मेला का आयोजन

भागलपुर16अक्टूबर24*”लायंस क्लब* द्वारा आगामी 17 अक्टूबर एवं 18 अक्टूबर को दो दिवसीय मेला का आयोजन

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर16अक्टूबर24*”लायंस क्लब* द्वारा आगामी 17 अक्टूबर एवं 18 अक्टूबर को दो दिवसीय मेला का आयोजन

भागलपुर बिहार में आज महिला उद्यमियों एवं युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करते हुए एवं प्रगतिशील औद्योगिक बिहार की परिकल्पना को साकार करते हुए एक महिला उद्योग मेला का आयोजन विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेवा संस्थान लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय की भागलपुर शाखा *”लायंस क्लब ऑफ भागलपुर गोल्ड”* द्वारा आगामी *17 अक्टूबर एवं 18 अक्टूबर* को दो दिवसीय मेला का आयोजन स्थानीय *भागलपुर के होटल श्रीयश* में प्रात: 10 बजे से आयोजित कर रही है. इस मेला का *शुभ उद्घाटन श्री राजेश श्रीवास्तव ,चेयरमैन, दिल्ली पब्लिक स्कूल, भागलपुर अपने कर कमलों से 17 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे करेंगे. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लायंस अन्तर्राष्ट्रीय, जिला 322E की पूर्व जिला पाल लायन वीणा गुप्ता हैं. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारत विकलांग न्यास,पटना के चेयरमैन लायन देश बंधु गुप्ता एवं लायंस अन्तर्राष्ट्रीय जिला 322E की उप जिला पाल द्वितीय लायन संगीता नंदा हैं.
कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि श्री श्रवण बाजोंरिया,अध्यक्ष ईस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, श्री गोविंद अग्रवाल, अध्यक्ष बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन, लायंस अन्तर्राष्ट्रीय के पूर्व जिला पाल लायन प्रकाश नंदा, मोती मातृ सेवा सदन के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री नवनीत ढांढांनिया,लायंस अन्तर्राष्ट्रीय जिला 322E के कैबिनेट सचिव लायन डॉ पंकज टण्डन एवं डी पी एश की प्रधानाचार्य श्रीमती अरुणिमा चक्रवर्ती हैं।
अपने सामाजिक सरोकार को प्रमुखता देते हुए एवं जरूरत मंद लोगों के मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर एवं महिला सशक्तकरण के लिए मेला के प्रायोजक डी पी एश स्कूल, भागलपुर है.
इस मेला का आयोजन महिला प्रोत्साहन से युवा उद्यमियों एवं अन्य महिला उद्यमियों को एक विशेष संबल प्राप्त होगा एवं उभरते बिहार की अन्य योजनाओं के कार्यान्वयन में महिलाएं अपनी सहभागिता और सशक्त तरीके से निभा पाएँगी.
विदित हो लायंस क्लब ऑफ भागलपुर गोल्ड लगातार कई वर्षों से क्षेत्र में गरीबों एवं जरूरत मंद लोगों के लिए अन्नपूर्णा भोजन सेवा चला रही है एवं गरीबों की आंख के मोतियाबिन्द का ऑपरेशन शिविर भी आयोजित कर रही हैं. इस वर्ष इस दिवाली एक्सपो से होने वाली आय पूर्णतः गरीबों की आँखों के मोतियाबिन्द शिविर के मुफ्त आयोजन मे खर्च किया जाएगा.
अध्यक्ष लायन रजनी बुधिया ने बताया कि नवंबर माह में 5 अलग अलग जगहों पर डायबिटीज जांच शिविर, वृद्धा आश्रम में निःशक्त लोगों की कुछ जरूरतें, दिसम्बर माह में मुफ्त नेत्र शल्य चिकित्सा, जनवरी में गरीबों को कंबल प्रदान करना, फरवरी में मेगा मेडिकल हेल्थ चेक उप कैम्प, बच्चों के नेत्र परीक्षण जैसे कई सामाजिक कार्यक्रम करने का लक्ष्य है।
सचिव रिचा जैन ने बताया कि इस एक्सपो में सभी लोग ज्यादा से ज्यादा आयें और खरीदारी करें. आप के द्वारा दिया गया हर अतिरिक्त पैसा समाज कल्याण में लगेगा. कोषाध्यक्ष लायन खुशबू खेतान ने बताया कि इस तरह के समाज सेवा के लिए समाज के हर सक्षम लोग आगे आ रहे हैं और आगे भी आयेंगे इसलिए कोष की कोई दिक्कत नहीं है. सही लोगों तक गोल्ड क्लब की सेवा पहुंच रही है.
कार्यक्रम के संयोजक गण जोर शोर से कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं प्राचार् प्रसार में लगे हुए हैं. कार्यक्रम के संयोजकगण हैं पूर्व जिलापाल लायन विनोद अग्रवाल की पत्नी लायन बबीता अग्रवाल, पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी की पत्नी लायन सारिका खेत्रिवाल,लायन पूनम टीबरेवाल,लायन रश्मि अग्रवाल, लायन सुनीता सिंघानिया, लायन कन्हैया अग्रवाल, लायन प्रीति अग्रवाल, लायन निकुंज लाठ,लायन सोनम लाठ,लायन विकास बुधिया, लायन सुनीता दलानिया,लायन शुभम बागरिया ,लायन रितेश कुमार आदि.
इस मेले में दिवाली गिफ्ट, बेहतरीन सिल्क साड़ियां, उत्कृष्ट फैशन डिजाइनर कपड़े, उम्दा ज्वेलरी, सुंदर बेड शीट एवं कई खाने पीने के स्टाल लगेगा.समाज के हर तबके से इस कार्यक्रम का जुड़ाव हो रहा है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.