भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर15सितम्बर24*मुस्लिम डिग्री कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
भागलपुर बिहार में आज दिनांक 15 सितंबर रविवार को the care of humanity की ओर से 12 RABI UL AWWAL के अवसर पर मुस्लिम डिग्री कॉलेज में 2बजे दोपहर से 8 बजे रात तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के अध्यक्ष शाहिद हुसैन ,सदस्य -अफ़ज़ल आलम ,उरूज़ , आमिर , काज़िम क़ासिम ,राज़, सद्दाम ,डॉक्टर मुनव्वर आलम ,दाऊद अली आदि के द्वारा रक्तदान शिवीर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया । सभी रक्तविरो को सर्टिफिकेट दिया गया। रक्तदानी द्वारा इस शिवीर में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया गया ।मौके पर खानकाह शाहबाजिया के मुफ़्ती फारुख आलम ने फीता काट कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया । वहीं ब्लड डोनेशन मोटिवेटर नसीमा दिल्कश इवं ग्लोकल ब्लड बैंक के अध्यक्ष वाजिद अंसारी ने बताया रक्तदान के प्रति जागरूकता लाना ही मेरे जीवन का मकसद है वहीं अरुण झा, मोनीश मंज़र सहित डॉक्टर अमित आनन्द और टेक्निकल टीम मौजूद थे।
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,