भागलपुर15मई23*जीवन जागृति सोसायटी एवं जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में अग्नि सुरक्षा हेतु निकाला गया जागरूकता रथ*
*यह जागरूकता रथ लोगों से आगजनी से बचाव एवं सुरक्षा के बारे में करेगी जागरूक*
जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जाती है वैसे ही मौसम सूखा होता जाता है और आगजनी की घटना बढ़ती चली जाती है इसको लेकर आज जीवन जागृति सोसायटी एवं जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में अग्नि सुरक्षा को लेकर भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान से जागरूकता रथ निकाली गई है, इस रथ को सामूहिक रूप से जिला अग्निशमन पदाधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो 200 गांव घूम कर लोगों को आग से बचने के नुस्खे बताएगी, यह जागरूकता रथ लोगों को 14 मई से 20 मई तक जागरूक करने का काम करेगी, 200 गांव के झोपड़ी में मकान एवं कच्चे मकान में अगलगी से बचने की विधि को बताने के लिए जीवन जागृति सोसाइटी के साथ-साथ जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ ने विशेष पहल की है। यह जागरूकता रथ भागलपुर के हर प्रखंड में गांव गांव तक लोगों को जागरूक करेगी ।
वहीं जिला अग्निशमन पदाधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हम लोगों को सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे अग्निकांड का विकराल रूप कभी सामने देखना नहीं पड़े, उन्होंने कहा कि महिलाएं खाना बनाने के बाद चूल्हे को पूर्णरूपेण बुझा दे वही खाने को सुबह या शाम बनाए दोपहर में नहीं और बगल में पानी की व्यवस्था अवश्य रखें ,वही जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुरुष जो भी बीड़ी सिगरेट का सेवन करते हैं यत्र तत्र ना फेंके इससे भी आग लगने की संभावना बनी रहती है। आज का कार्यक्रम लाजपत नगर, बायपास,नाथनगर,चम्पनागर,श्रीरामपुर, बैरया, रसदपुर, रत्ती पुर, गोसैदासपुर राघोपुर,हरदासपुर,मकंदपुर, दोगाच्छी इत्यादि गांव के झोपड़ी नुमा बस्ती में लोगो को जागरूक किया गाया
इस कार्यक्रम के दौरान मेनका राय, राकेश माही गौरव कुमार पिंटू यादव नीरज कुमार प्रभाकर झा मृत्युंजय अखिलेश रजनीश एवं संस्थान के दर्जनों सदस्य व शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
:डॉ अजय कुमार सिंह अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया