भागलपुर15मई*अधिकारी विश्राम गृह में शुद्ध पिने का पानी नदारत
भागलपुर रेलवे स्टेशन के अधिकारी विश्राम गृह का पिछले 6 माह से केंट खराब, सुध लेने वाला कोई नहीं
भागलपुर: जिला तो स्मार्ट बन चूका हैं लेकिन भारत सरकार के भारतीय रेलवे के भगलपुर स्टेशन इस स्मार्टनेस से काफी दूर है, हम बात कर रहे बिहार के भागलपुर रेल्वे स्टेशन की । यहां अधिकारी विश्रामगृह में पिछले छः माह से केंट खराब पड़ा है, यहाँ अधिकारियों को शुद्ध पिने का पानी तक नहीं नशीब होता है जबकि बीते दिनों एक महिला आर पी एफ फांसी लगाकर अपना आत्महत्या कर ली थी ।
उस केश में कई अधिकारी गण भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और अधिकारी विश्राम गृह विश्राम करने भी जाते है लेकिन यहाँ रेलवे विभाग के लगे केंट से शुद्ध पिने का पानी नहीं मिलता है
भागलपुर जंक्शन घर मे
‘जबकि पानी का व्यवस्था रेलवे विभाग के कडह को करने का काम होता है यह पिछले छः माह से इसी तरह किचन में लटका रहता है वही जब कटह के ललन कुमार से इस विषय में बात किया गया तोह उनके द्वारा मिलता होगा।बताया गया की बिसलरी पानी खरीद कर पीला देंगे ‘जब अधिकारी के विश्राम गृह में ही शुद्ध पिने का पानी नहीं है तोह भागलपुर स्टेशन पर आम लोगों को शुद्ध पानी पीने को कैसे मिलेगा।
More Stories
भोपाल29जून25*मध्य प्रदेश में पदोन्नति नियम लागू होने के बाद पांच तहसीलदारों को बनाया प्रभारी डिप्टी कलेक्टर*
*उत्तराखंड29जून25 बड़कोट में यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटा,
भोपाल29जून25*मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का चुनाव जुलाई के पहले हफ्ते में, आदिवासी या महिला के हाथों में आ सकती है कमान*