भागलपुर15जुलाई24*एक ही दिन दो भीषण सड़क हादसे तीन की हालत नाजुक बेहतर इलाज के लिए मायागंज किया रेफर दो को लगी हल्की-फुल्की चोट*
सन्हौला भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर भीषण सड़क हादसा एक दिन में दो जगह हुआ सड़क हादसा पहले सड़क हादसा सन्हौला मार्केट OMG रेस्टोरेंट के पास हुआ है जिसमें दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टक्कर हुई है एक मोटरसाइकिल सन्हौला के और से अलपुरा अपने गांव जा रहा था दूसरा बाइक सन्हौला के और आ रहे थे अलपुरा गांव निवासी बिशनदेव कुमार महिला सुलेना देवी दोनों एक बाइक पर सवार थे दूसरे बाइक पर विक्रम कुमार और प्रीतम कुमार था दोनों लड़का मिल्की गांव का रहने वाला बताया जा रहा है मिल्की गांव सनहौला पंचायत में पड़ता है बिशनदेव कुमार गांव निवासी अलपुरा दूसरा लड़का विक्रम कुमार मिल्की गांव निवासी है बिशनदेव कुमार और विक्रम कुमार को आम आदमी के सहयोग से चारों व्यक्ति को सन्हौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिसमें दोनों की स्थिति नाजुक देखते हुए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया सुलैना देवी और प्रीतम कुमार को हल्की-फुल्की छोटे लगी है जिसमें इनका इलाज सन्हौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया पुल के इधर से आ रहे टोटो गोविंदपुर गांव के पास पलट गई टोटो पर सवार चाचा भतीजा बैठे हुए थे भतीजा अभिषेक कुमार टोटो चल रहा था गोविंदपुर के पास सड़क में गड्ढा होने के कारण टोटो पलट गई दूसरा घटना टोटो पलटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला लाया गया जिसमें इनका स्थिति नाजुक देखते हुए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया टोटो पर सवार का पहचान ताड़र गांव के निवासी के रूप में हुई है नाम बबलू दास उम्र करीब 40 वर्ष बताया जा रहा है दोनों घटना आज का है।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक