भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर15जनवरी25*शाहकुंड थाना अंतर्गत दुष्कर्म की घटना का सफल उद्भदन।
भागलपुर बिहार :-दिनांक-12.01.25 को एक युवक तथा एक युवती शाहकुंडू थाना क्षेत्र स्थित व्यक्तियों पहाड़ पर घुमने गये थे। जिसे तीन अज्ञात युवकों द्वारा घुमने गये युवक एवं युवती के साथ मार-पीट किया गया तथा युवती के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गई थी तथा पैसे एवं मोबाईल लेकर फरार हो गये थे।इस संबंध में युवती के लिखित आवेदन के आधार पर शाहकुंड थाना कांड सं0-11/25 सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी तथा पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर तीन विधि-विरूद्ध बालकों को विधिवत् निरूद्ध किया गया।चंद्रभूषण, पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में गठित टीम की विवरणी :-पु०नि० जयनाथ शरण, थानाध्यक्ष, शाहकुंड थाना।पु०नि० रंजीत कुमार, प्रभारी डी०आई०यू०।पु०अ०नि० पंकज मांझी, विनोद पासवान एवं देवकरण सिंह, शाहकुंड थाना।पु०अ०नि० अभय कुमार, सुशील राज एवं एजाज रिजवी, डी०आई०यू० ।पु०अ०नि० दिव्या कुमारी, अनुसंधानकर्ता, शाहकुंड थाना।सि० / प्रकाश कुमार, डी०आई०यू० ।सशस्त्र बल, शाहकुंड थाना।
और स्पेशल रोको टोको अभियान में
पुलिस महानिरीदाक महोदय के आदेशानुसार तथा वरीय पुलिस अधीठाक महोदय के मारदिर्शन में
भागलपुर बिहार में दिनांक-12.01.2025 से 14.01.2025 तक समकालिन अभियान के अंतर्गत गिरफ्तारी का ऑकडा निम्नवत हैः- कुल गिरफ्तारी :- 103,जप्त नशीला पदार्थ विदेशी शराब-154 ली0 देशी शराब-59 ली० कोरेक्स 125mg वाला-46 बोतल गांजा-05 कि०ग्रा० कफ सिरप-33 बोतल,बरामद / जप्त वाहन,मोटरसाईकिल-02 मोबाईल-01,निष्पादित कुर्की / वारंट,जमानतीय-25 अजमानतीय-60 कुर्की-37
More Stories
कानपुर देहात4जुलाई25*राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बारा में निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण*
सोनभद्र4जुलाई25*बाइक सवार व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली।
कौशाम्बी4जुलाई25*मोहर्रम त्योहार व जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद*